Placeholder canvas

IND vs ENG : भारत- इंग्लैंड मुकाबले में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

IND vs ENG : मेजबान इंग्लैंड (England) और इंडिया (India) के बीच 1 जुलाई यानी कि आज से एजबेस्टन में पांचवा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का यह अंतिम मुकाबला भारतीय टीम एजबेस्टन में खेलने उतरेगी।

एजबेस्टन टेस्ट सीरीज का हिस्सा है जिस दौरान भारतीय टीम पिछले साल चार टेस्ट मुकाबले खेल चुकी थी लेकिन पांचवा टेस्ट मुकाबला कोरोनावायरस के कारण स्थगित करना पड़ा था। ऐसे में अब पिछले साल स्थगित किया गया यह टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं। लेकिन इस मुकाबले को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।

मेजबान इंग्लैंड एजबेस्टन में खेल चुकी है 53 टेस्ट, जानिए कैसा है प्रदर्शन (IND vs ENG)

ENG vs IND

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में अब तक कुल 53 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है। जिनमें से उसे 28 में जीत और 10 में हार का मुंह देखना पड़ा है। और 15 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनमें कोई नतीजा नहीं निकला है यानी कि ड्रा रहे हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि मेजबान इंग्लैंड इस मैदान पर साल 2008 से कोई टेस्ट मुकाबला नहीं हारा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पिछली बार 5 विकेट से मात दी थी। जब कि अगर भारत द्वारा किए इस मैदान पर किए गए प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने एजबेस्टन में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं।

जिनमें से उसे 6 में हार मिली है। जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है। ऐसे में इस मैदान पर इंग्लैंड की तूती बोलती है। भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीतती हैं तो उसके लिए ये जीत किसी उपलब्धि से कम नहीं होगी।

पिच रिपोर्ट और मैदान के बारे में डिटेल में (IND vs ENG)

ejbesten

एजबेस्टन के मैदान की पिच को अच्छी पिच कहा जाता है। मगर यहां गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है। एजबेस्टन के मैदान पर लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड के जैसे घास वाली पिक नहीं है। इसके अतिरिक्त सपाट पिच भी नहीं है। ये पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी। इसके अलावा गेंदबाजों को पिच से बाउंस और टर्न दोनों मिल सकता है।

क्रिकेट की पहली पारी में 300 से 350 रन बनाने वाली टीम मुकाबले में बेहतर स्थिति में होती है। पहली पारी में यहां पर एवरेज स्कोर 307 रन जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 320 रन, तीसरी पारी में 244 और चौथी पारी में 152 रन का है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 18 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 बार मुकाबला जीतने में सफल रही है।

एजबेस्टन टेस्ट में 5 दिनों के मौसम का हाल (IND vs ENG)

2 4

एक्यू वेदर डॉट कॉम के अनुसार, 1 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट मुकाबले के पहले दिन अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, अगर बारिश होने की संभावना की बात की जाए तो 55 फीसदी है। दूसरे दिन अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस जबकि बारिश होने की संभावना 80 फीसदी है।

तीसरा दिन अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और बारिश होने की संभावना 25 फ़ीसदी है। चौथे दिन के खेल के समय अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के साथ बारिश होने की संभावना 3 फीसदी है। एजबेस्टन किसके पांचवें एवं अंतिम दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के साथ बारिश होने की संभावना 12 फ़ीसदी है।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

England cricket team

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और श्रीकर भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम