Placeholder canvas

IND vs NZ: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश के चलते रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे

भारत-न्यूजीलैंड: क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया।

रद्द हो गया भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच

भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मैच पर लगातार बारिश का साया बना रहा। बारिश के चलते पहले मैच रोका गया। फिर ओवर को घटाकर 29 ओवर का मैच कर दिया गया,

लेकिन एक बार फिर बारिश शुरू होने के बाद अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच को पूर्णतया रद्द ही कर दिया गया। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है।

भारतीय टीम में हुए थे दो बदलाव

रद्द हुए दूसरे वनडे मैच में  शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे। शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन की जगह टीम में दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई थी।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : समझ से परे शिखर धवन का फैसला, खराब फाॅर्म से जूझ रहे खिलाड़ी को आखिर क्यों दे रहे बार बार मौका?

हालांकि प्लेइंग इलेवन से संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर क्रिकेट फैंस हैरान कर गए, लेकिन इसके पीछे की वजह नंबर 6 के लिए किसी ऐसे आलराउंडर को रखना है, जो गेंदबाजी भी कर सके।

1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में मेहमान टीम 0-1 से पीछे चल रही है। बताते चलें की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में बीते 25 नवंबर को खेला गया था। जहां पर मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद पहले जीत हासिल कर ली थी।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कप्तान शिखर धवन, शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी। जबकि न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- कप्तान फेल तो अकेले लड़े सुरेश रैना, 147 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी अबूधाबी T10 में टीम को नहीं जिता सके