Placeholder canvas

IND vs NZ: निर्णायक टी20 में हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला आज खेला जा रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।

मौजूदा समय में दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज का मुकाबला जो भी टीम अपने नाम करेगी। वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

टीम इंडिया ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में एक बदलाव किया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल की अंतिम 11 से छुट्टी कर दी। उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है।

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क भी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। न्यूजीलैंड की टीम में जैकब डफी की जगह बेन लिस्टर को प्लेइंग-11 में रखा गया है।

एक-एक से बराबरी पर है सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आज खेले जा रहे मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी सीधा ट्रॉफी उसके नाम हो जाएगी। पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को मेहमान टीम ने 21 रनों से हराया था। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली थी।

अहमदाबाद में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

अहमदाबाद में टीम इंडिया ने अब तक कुल 6 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। जिनमें से उसे चार में जीत मिली है जबकि दो मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया को यहां पर इंग्लैंड के हाथों दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें :यूसुफ पठान ने 7वें नंबर पर 134 के स्ट्राइक से मचाया गदर, उड़ाए 2 गगनचुंबी छक्के, फिर भी टीम को मिली हार

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 2021 में इस फील्ड पर पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली गई थी जहां पर भारत ने तीन मुकाबले जीते थे जबकि दो मुकाबले में इंग्लैंड ने अपने नाम किए थे।

अगर इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।

विराट कोहली ने इस मैदान पर बनाए हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

आपको बताते चलें कि विराट कोहली भले ही इस t20 सीरीज का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्होंने इस मैदान पर 6 इनिंग्स खेलकर सबसे ज्यादा 258 रन बनाए हैं। जबकि अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात करें तो शार्दुल ठाकुर के नाम पर इस मैदान पर पांच मुकाबले में 8 विकेट दर्ज हैं।

सीरीज में फिसड्डी साबित हुए हैं इशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाया था। मगर अब उनके बल्ले की धार कुंद हो गई है। इस खिलाड़ी ने अपनी पिछली चार t20 इनिंग्स में क्रमशः ‌ 2,1,4 और19 रन ही बनाए हैं।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

ये रही न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:

फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें : 10 महीने से टीम इंडिया से दूर, अब रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचाई तबाही, 5 छक्के भी उड़ाए