Placeholder canvas

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs NZ : भारत कल न्यूजीलैंड से पहले टी20I में भिड़ने को तैयार हैं। भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे। वहीं ऋषभ टीम के उपकप्तान होंगे। पहले टी 20I में ऐसी नज़र आ सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन।

सलामी बल्लेबाज ( ऋषभ पंत, शुभमन गिल )

ऋषभ को भविष्य के लिए भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर तैयार किए जाने की लगातार बात चलती आई हैं। ऐसे में इस सीरीज में ऋषभ सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। ऋषभ एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज है जो टॉप तीन में उनकी मौजूदगी को और भी महत्वपूर्ण बना देता हैं।

अभी के एल राहुल और रोहित शर्मा मौजूद नहीं है ऐसे में ऋषभ का इस्तमाल किया जा सकता हैं। उनके साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। कुछ महीने पहले ही गिल ने खुद को ओडीआई में सलामी बल्लेबाज के तौर पर साबित किया है टी 20I में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद हैं।

मध्यक्रम (दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन)

दीपक हुड्डा ने पूर्व में भी नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी की हैं। ऐसे में विराट की गेर मौजूदगी में उनका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। साथ ही वह एक गेंदबाजी विकल्प के रूप में भी काम आ सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और पूरे मध्यक्रम में वह रीड़ की हड्डी होंगे। वहीं पांचवे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या जो अभी फॉर्म ऑफ हिज लाइफ में हैं बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। नंबर 6 पर संजू सैमसन जो एक और विकेटकीपर बल्लेबाज है का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

तेज गेंदबाज (अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार )

अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने विश्व कप में भारत को ज्यादातर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई थी। उम्मीद है यहां भी उनका फॉर्म बरकरार रहेगा। वहीं दूसरी तरफ हर्षल को एक भी मौका नहीं मिला था उनके पास खुद को साबित करने का ये सबसे अच्छा मौका हैं।

स्पिन गेंदबाज (वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल)

वॉशिंगटन गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है इसलिए प्लेइंग इलेवन में कुलदीप के बदले उन्हें जगह मिलने की ज्यादा संभावना हैं। उनके नाम 31 टी 20I में 25 विकेट हैं। वहीं युजवेंद्र चहल को भी टी20I विश्व कप में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल थी। अब यहां उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: सेमीफाइनल में टीम इंडिया के हार के तीन सबसे बड़ा गुनहगार, आखिरी नाम सबसे अहम