Placeholder canvas

IND vs NZ : कप्तान रहाणे की एक छोटी गलती की वजह से जीत से एक कदम दूर रह गई टीम इंडिया!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले का परिणाम ड्रॉ रहा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतते_जीतते रह गई। न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी के दौरान अंतिम दिन भारत के गेंदबाजों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया मगर कप्तान रहाणे द्वारा की गई एक गलती से भारतीय टीम जीत की दहलीज छूकर लौट आई। इस आर्टिकल के जरिए आगे जानेंगे कि आखिर रहाणे की कौन सी गलती थी जिसके चलते टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई।

रहाणे ने भारत की दूसरी पारी घोषित करने में कर दी देर

rahane aur pujara..1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी सभी विकेट होते हुए 345 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे। इस दौरान उसकी सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। इस तरह से भारतीय टीम को पहली पारी में 49 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई थी।

बावजूद इसके भारत के कप्तान रहाणे ने दूसरी पारी में भारतीय टीम के जब 7 विकेट गिर गए तब उन्होंने 234 रनों के योग पर पारी घोषित करने का ऐलान किया।

ऐसे में अगर पहली पारी में न्यूजीलैंड से 49 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया तेज बल्लेबाजी करते हुए रन बनाकर चौथे दिन न्यूजीलैंड को अगर 1 या 2 घंटे पहले अपनी पारी घोषित करके बल्लेबाजी का मौका दे देती तो शायद आज टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती थी मगर रहाणे ने यहीं पर चूक कर दी और भारतीय टीम 1 विकेट से जीत से दूर रह।

रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में झटके 4 विकेट

jadeza kanpur ..2

भारत की तरफ से न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए रविंद्र जडेजा ने 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि आर अश्विन ने 30 ओवर गेंदबाजी करके टीम की भी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को भी एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत नहीं दिला सके श्रेयस अयर

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के लिए कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था मगर वह टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिलाने में नाकाम रहे। सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा इस मुकाबले में विराट कोहली भी टीम इंडिया की तरफ से खेलते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : दो भारतीयों ने छीना टीम इंडिया से जीत का मौका, ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट