Placeholder canvas

IND vs NZ: समझ से परे कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला, पहले T20 में नहीं मिला इस मैच विनर खिलाड़ी का मौका

IND vs NZ: लंबे समय बाद भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी तो हो गयी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मौका नहीं मिला, हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या का यह फैसला समझ से परे नजर आ रहे है।

दरअसल पृथ्वी शाॅ मौजूदा समय में शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्राॅफी में असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। इसके अलावा वो टी20 में वो बेहद तेजी से रन जुटाने में माहिर माने जाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें पहले टी20 में मौका मिला होता तो वो एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

वहीं इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्पष्ट कर दिया था कि पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा।

हार्दिक पांड्या ने साफ किया कि शुभमन गिल और ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 मैचों की शुरुआत की और वे अपना स्थान बरकरार रखेंगे। हार्दिक पांड्या ने कहा था, “शॉ को मौके का इंतजार करना होगा, क्योंकि गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा थे।”

ये भी पढ़ें- अंबाती रायडू के भाई ने बल्ले से बरपाया कहर, रणजी ट्रॉफी में ठोक दी तूफानी सेंचुरी, जल्द मिल सकता टीम इंडिया में मौका

पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में रहा कमाल

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा है, लेकिन टीम इंडिया के लिये खेलने के मौके का उन्हें अब भी इंतजार करना होगा।

वहीं, शुभमन गिल, जो इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने पहले मैच में 7 रन बनाए और उसके बाद 5 रनों की पारी खेली। तीसरे टी20I में गिल ने 36 गेंदों में 46 रन बनाए।

ऐसे में शॉ को तभी मौका मिल सकता है, जब टीम प्रबंधन सीरीज के दौरान किसी भी सलामी बल्लेबाज को आराम दे। राहुल त्रिपाठी के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की संभावना है, जबकि सूर्यकुमार यादव के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की पुष्टि की गई है। दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है।

तेज गेंदबाजी विभाग में शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का चयन पक्का नजर आ रहा है। जितेश शर्मा और मुकेश कुमार टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और उन्हें तभी मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है।

तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची में खेला जाएगा। अगले दो टी20 मैच क्रमश: 29 जनवरी और 1 फरवरी को लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ ने खेली विस्फोटक पारी, अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाई तबाही, सरफराज खान का एक और तूफानी शतक