Placeholder canvas

कोहली ने रचा इतिहास तो कुलदीप ने किया कमाल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले में लगी रिकाॅर्ड्स की झड़ी

एशिया कप 2023 में सुपर-चार राउंड के एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 228 रनों से मात दे दी।

कोलंबो के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का लक्ष्य रखा था। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 32 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी और 128 रन पर आलआउट हो गई। पाकिस्तान के आखिरी दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं आए।

वहीं मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे कुलदीप, राहुल और कोहली ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। एक तरफ जहां कोहली और राहुल ने नाबाद शतक जड़े, तो वहीं कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 77वां शतक लगाते हुए 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की।

विराट कोहली ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार चौथी वनडे पारी में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 2012 और 2017 में भी शतकीय पारियां खेली थीं। विराट कोहली का एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में यह चौथा शतक रहा, अब वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक सनथ जयसूर्या (6) ने लगाए हैं।

कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए. यह पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे इंटरनेशनल किसी भारतीय स्पिनर का तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा. कुलदीप यादव एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. कुलदीप ने अरशद अयूब की बराबरी कर ली है. अरशद ने साल 1988 में ढाका में 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.