Placeholder canvas

IND W vs PAK W: मिताली राज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर

आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप (ICC women World Cup) का चौथा मुकाबला आज टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच जारी है। माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया।

इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारत के कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इतिहास बना दिया है। आपको बता देगी मिताली राज का यह छठा वनडे विश्वकप है। ऐसे में मिताली राज (Mithali Raj) अब सबसे ज्यादा आइसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।मिताली राज ने 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरी हैं।

Mitali Raj से पहले Sachin Tendulkar खेल चुके हैं 6 वर्ल्ड कप

sachin trphy 2011मिताली राज (Mithali Raj) ने भारत की तरफ से 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं इससे पहले क्रिकेट जगत के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया था।

इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर और मिताली राज दोनों ने 16 साल और 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज सबसे अधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली विश्व की तीसरी क्रिकेटर हैं।

सबसे अधिक वनडे विश्व कप खेलने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट

javed miyadad

दुनिया में सबसे अधिक वनडे विश्वकप खेलने के मामले में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (Javed miandad) पहले स्थान पर हैं। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 6 वनडे विश्वकप खेलने हैं। जबकि भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी 6 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है दूसरी तरफ अब मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर ते ही 6 वर्ल्ड कप खेलने का गौरव हासिल किया है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जा रहा है इस मुकाबले में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है भारत के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों पर 52 रन बनाए हैं जबकि दीप्ति शर्मा ने 57 गेंदों पर 40 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। ॉ

वहीं अपना छठा विश्व कप खेल रही मिताली राज इस मुकाबले में नाकाम रही उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन बनाए और पवेलियन लौट गई। जबकि टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों में पूजा वस्त्रकर 55 और स्नेह राणा 42 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने विराट कोहली को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, कप्तान रोहित को विराट ने लगाया गले; देखें वीडियो