Placeholder canvas

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

India South Africa 2nd ODI : टीम इंडिया ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर 113 (111 गेंद,15 चौके) और इशान किशन 93 रन (84 गेंद, 4 चौके, 7 छक्के) की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल करते ही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए एडन मार्क्रम ने 79 रन और रीजा हेंडरिक्स ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाए। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए फॉर्तुइन, पर्नेल और कागिसो राबादा ने 1-1 विकेट लिए।

श्रेयस की शानदार शतकीय पारी

भारत के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की बदौलत नाबाद 113 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने शानदार शॉर्ट लगाएं। इस दौरान उन्होंने 101.80 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। श्रेयस की सब की पारी के दम पर भारतीय टीम मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही

7 रन से शतक पूरा करने से चूक गए ईशान किशन

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन (13 रन) और शुभ्मन गिल (28 रन) के विकेट जल्दी खोए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे इशान किशन ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 84 गेंदों पर चार चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर 93 रनों की दमदार पारी खेली।

हालांकि जब वहां अपने शतक से केवल 7 रन दूर थे तब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के Fortuin ने रीजा हिंडिक्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में इशान किशन अपना शतक पूरा करने से 7 रन पीछे रह गए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंडरिक्स और एडन मार्क्रम ने खेली अर्धशतकीय

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडन मार्क्रम ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 79 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए रीजा हेंडरिक्स के बल्ले से 76 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की बदौलत 74 रनों की बेमिसाल पारी निकली।

रीजा हेंड्रिक्स को मोहम्मद सिराज ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। जबकि एडन मार्क्रम को वाशिंगटन ने कप्तान धवन के हाथों लपकवाया।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने रखा था जीत के लिए 279 रनों का

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली मेहमान टीम ने एडन मार्क्रम (79) रीजा हेंड्रिक्स (74) के दमदार अर्थ शतकों के दम पर भारत के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा था। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 35, हेनरिक क्लासेन ने 30 रन, मालान ने 25 रनों का योगदान दिया।

जबकि वेन पर्नेल के बल्ले से 16 रन निकले। भारत के लिए मोहम्मद सिराज इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3.80 की इकोनामी रेट के साथ तीन विकेट हासिल किए। जबकि काफी दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले वाशिंगटन सुंदर, अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता हाथ लगी।