skip to content

IND vs SA : आज होगा भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा ODI मुकाबला, इस प्लेयर को मिल सकता है डेब्यू का मौका

India vs South Africa : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज यानी कि 9 अक्टूबर को दूसरा मैच रांची में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को लखनऊ में 9 रनों से कड़ी हार झेलनी पड़ी थी।

ऐसे में अब अगर सिरीज़ में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी है तो मेजबान टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन अब जब दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है तब टीम इंडिया के गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने दम दिखाना होगा।

शाहबाज अहमद को मिल सकता है इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

आपको बताते चलें की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम को दीपक चाहर (Deepak Chahar) के रूप में एक बड़ा झटका पहले ही लग चुका है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दीपक चाहर पीठ में अकड़न की वजह से सीरीज के शेष बचे दो मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। बोर्ड ने दीपक चाहर के स्थान पर टीम में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जगह दी है।

आवेश खान और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहले वनडे मुकाबले में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया था। दूसरी तरफ रवि बिश्नोई ने भी काफी रन खर्चे थे। इन परिस्थितियों में टीम मैनेजमेंट दूसरे वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को डेब्यू का मौका दे सकता है।

दूसरी तरफ बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर के ऊपर काफी दारोमदार होगा। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के टूर पर भारतीय टीम में स्टैंडबाय के तौर पर शामिल हैं।

एक बार फिर संजू सैमसन से होंगी टीम को बड़ी उम्मीदें

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि, वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। श्रेयस अय्यर ने भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 रनों की पारी खेली थी।

श्रेयस अय्यर मौजूदा सीरीज में टीम के उप कप्तान पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। अब जब दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में मैदान पर होगी तो टीम की उम्मीदें इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर बड़ी पारियां खेलने की होंगी।

शिखर धवन को भी दिखाना होगा दम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने वाले भारत के कप्तान शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ बढ़िया कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई थी। वहीं, शुभ्मन गिल भी पहले मुकाबले में फ्लाप रहे थे ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम को बेहतर शुरुआत दिलानी होगी।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम आज का मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो वह अगले साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करने के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने में कामयाब रहेगी।

भारतीय टीम के गेंदबाजों को इनसे रहना होगा सतर्क

भारत के खिलाफ मौजूदा दौरे पर डेविड मिलर (David Miller) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ जहां मिलर ने गुवाहाटी में भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था। वहीं उन्होंने अब पहले वनडे मुकाबले में 75 रनों की शानदार पारी खेली थी।

दूसरी तरफ क्विंटन डी कॉक भी टीम के लिए शानदार योगदान दे रहे हैं और हेनरिक क्लासेन भी टीम की जीत में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।