Placeholder canvas

IND vs SA: शार्दुल की तूफान में उड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, पहली पारी 229 पर सिमटी; 27 रनों की ली भारत पर बढ़त

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को मुकाबले में वापस ला दिया है।

दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया 202 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेक देगी। मगर शार्दुल ठाकुर ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटक कर टीम इंडिया को वापस लड़ाई में ला दिया है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर सिमट गई। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका की टीम भारत पर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

गेंदबाजी मिलने के बाद शार्दुल ने उड़ाए अफ्रीकी बल्लेबाजों की होश

deen elger johanis

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने पारी के 37 वें ओवर में शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी सौंपी। लंच से आधे घंटे पहले शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू किया।

इस तरह से शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को पवेलियन भेजा। कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन के बीच 76 रनों की हुई पार्टनरशिप को एक झटके में तोड़ दिया। कप्तान डीन एल्गर को आउट करने के बाद शार्दुल ठाकुर ने कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेंन, काइल वेरेना और तेंबा बवउमा को पवेलियन भेजकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए पहली बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले केएल राहुल, धोनी की बराबरी की मगर रहाणे से रह गए पीछे

शार्दुल ठाकुर से पहले यह पांच गेंदबाज कर चुके हैं इस मैदान पर ये कारनामा

2 4

गौरतलब है इसी के साथ शार्दुल ठाकुर जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान में 5 विकेट हासिल करने वाले भारत की तरफ से छठी गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है। शार्दुल ठाकुर से पहले इस मैदान पर जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले, एस श्रीसंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

229 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की टीम, शार्दुल ने झटके 7 विकेट

बता दें, पहली पारी में भारतीय टीम के 202 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 229 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने पारी में 7 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका को 27 रनों की बढ़त पर रोक दिया। ऐसे में अब पूरा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजी पर है।