Placeholder canvas

IND vs SA : 6,6,4,4 ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे ईशान किशन, आखिरी की 2 गेंदों पर केशव महाराज ने ऐसे लिया बदला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। 5 गेंद और 7 विकेट शेष रहते टीम इंडिया को पराजित किया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में बल्ले से खराब प्रदर्शन करने के बाद चौतरफा आलोचना झेलने वाले Ishan Kishan ने पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में टीम के लिए 48 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 76 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में Ishan Kishan ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग पार्टनर ऋतुराज गायकवाड के साथ मिलकर 57 रनों की तेज तर्रार साझेदारी।इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर महज 40 गेंदों पर 80 रन जोड़े।

रिव्यू लेकर बचे लेकिन अगली ही गेंद पर लौटे पवेलियन

Ishan Kishanआपको बताते चलें की पारी की शुरुआत करने वाले स्पिनर केशव महाराज अपने स्पेल के पहले दो ओवरों में 23 रन दे चुके थे। इस दौरान उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन ने उनकी शुरुआत की 2 गेंदों को 6 रनों के लिए सीमा रेखा से बाहर भेजा और अगली दो गेंदों पर दो चौके उड़ा डालें।

ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई और Ishan Kishan को अंपायर ने आउट दे दिया। उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। और वह नाट आउट करार दिए गए। लेकिन ओवर की अंतिम गेंद पर वाइड लोंग ऑन पर खड़े फील्डर को कैच थमा कर पवेलियन लौटे गए।

आई पी एल 2022 में बनाया था 400 से अधिक रन लेकिन नहीं रही थी प्रदर्शन में निरंतरता

ishan bating tr

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले Ishan Kishan ने बीते सीजन में मुंबई के लिए कुल 14 मुकाबले खेल कर 418 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से शुरुआत के 2 मुकाबलों में लगातार अर्धशतक निकले थे मगर इसके बाद के मुकाबलों में भी बुरी तरह नाकाम रहे थे। हालांकि अब वाले में लौट आए हैं ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक अच्छी खबर है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : पहले टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार की 3 बड़ी वजहें, आखिरी सबसे अहम