Placeholder canvas

IND vs SA Toss Report: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से हुई इस स्टार प्लेयर की छुट्टी, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs SA Toss Report : T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज, 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका (Team India vs South Africa) के बीच मैच खेला जा रहा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों टीमें फुल फॉर्म में नजर आ रही। एक तरफ जहां भारतीय टीम अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका का भी विश्व कप में अब तक का सफर अच्छा रहा है।

रोहित शर्मा ने जीता टाॅस

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह टीम में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका T20 में आमने सामने

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका अब तक T20 फॉर्मेट ने एक दूसरे के खिलाफ कुल 23 मुकाबले खेल चुकी हैं। इस दौरान भारतीय टीम 13 मैच जीतने में सफल हुई है। जबकि 9 मुकाबलों में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने बाजी मारी है। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

T20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ है ऐसा है रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें T20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं जिनमें से चार मैच भारत ने अपने नाम किए हैं जबकि एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत नसीब हुई है।

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम साल 2009 के बाद विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।

लय बरकरार रखना चाहेंगे विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने बल्ले के दम पर टीम को अब तक दोनों मुकाबलों में कामयाबी दिला चुके।

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। इसके अलावा उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपनी शानदार लय जारी रखना चाहेंगे।

केएल राहुल को खुद को साबित करना होगा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड कप 2022 में टीम के लिए दोनों मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भी केएल राहुल का बल्ला रूठा हुआ था जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल अपनी खोई लय हासिल कर लें।

ये भी पढ़ें- रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग में इन 5 धाकड़ खिलाड़ियों को किया जा रहा बार-बार नजरअंदाज

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कमाल का प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आज के मुकाबले में भारत जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे कर मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के जीत की दुआ मांगेगा PAK, अगर ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है बाबर ब्रिगेड