Placeholder canvas

IND vs SL : रोहित शर्मा ने बताया, जडेजा के दोहरे शतक से पहले पारी घोषित का फैसला आखिर किसका था

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बड़ी जीत मिली है। इसी के साथ Rohit Sharma ने बतौर टेस्ट कप्तान पहली टेस्ट जीत का स्वाद चखा है।

यह मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli )के लिए भी बड़ा खास था क्योंकि विराट कोहली का यह मैच टेस्ट क्रिकेट का सौंवा मुकाबला था। भारतीय टीम ने इस बड़े मुकाबले को एक पारी और 222 रनों से अपने नाम। इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने।

Team India ने टेस्ट मैच पारी और 222 रन से किया अपने नाम

पंजाब के मोहाली में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पहली पारी 574/8 पर घोषित कर दी थी। जिसके दबाव में आकर श्रीलंका की पहली पारी 174 रन और दूसरी पारी (फॉलोऑन) 178 रन पर ढह गई थी

भारत के लिए इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इन दो खिलाड़ियों के अलावा आर अश्विन 61 रन और हनुमा विहारी ने 58 रनों का बेहतरीन योगदान दिया था। जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने 45 रन बनाए थे।

Ravindra Jadeja ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को दिलाई जीत

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों की बड़ी जीत दिलाई है।

उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रन और फिर पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट निकालकर टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत मिलने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब मुकाबले के बाद उन्होंने मैच को लेकर कुछ अहम खुलासे किए हैं।

Rohit Sharma मैच जीतने का श्रेय गेंदबाजों को दिया

ashwin vs slभारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका को मोहाली टेस्ट में एक पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से परास्त करने के बाद कहा, “यह एक अच्छी शुरुआत थी। हमारे नजरिए से यह क्रिकेट का शानदार खेल था। हमारे खिलाड़ियों ने बिल्कुल हमारे प्लान के मुताबिक खेल रहे थे।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह उस तरह का टेस्ट मैच होगा जो तीन दिन में खत्म हो जाएगा। बल्लेबाजी करने के लिए यह एक अच्छा विकेट था लेकिन, सारा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है कि उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बांधे रखा और निरंतर अंतराल पर विकेट चटकाए।”

Ravindra Jadeja का दोहरा शतक ना पूरा होने से पहली पारी घोषित करने को लेकर किया बड़ा खुलासा

jadeza shatak vs sl 150

Rohit Sharma ने रवींद्र जडेजा की सराहना करते हुए कहा, “जिस तरह से अश्विन और जडेजा ने रिकॉर्ड बनाए हैं वह भारतीय क्रिकेट के लिए बढ़िया संदेश है। भारतीय पिचों पर आपको जडेजा और अश्विन काफी विकेट लेकर देते हैं।

लेकिन, टीम में जंयत जैसे गेंदबाज का होना भी जरूरी है क्योंकि जब यह दोनों गेंदबाज नहीं होंगे तो टीम के लिए कौन सा खिलाड़ी सामने आकर उस तरीके की गेंदबाजी करेगा। कल पारी घोषित होने के बाद काफी चर्चा हुई कि क्या वह सही समय था? यह एक टीम के द्वारा फैसला लिया गया था और इसमें जडेजा का भी मत लिया गया था।”

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने विराट कोहली को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, कप्तान रोहित को विराट ने लगाया गले; देखें वीडियो