Placeholder canvas

IND vs WI 1st Test: पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, आर अश्विन ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

IND vs WI 1st Test: भारत और  वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया पहले दिन के खेल समाप्त होने तक मजबूत स्थिती में पहुंच चुकी है। जहां पहली पारी में वेस्टइंडीज टीम को 150 रन पर ढेर कर दिया।

वहीं इसके बाद खेल समाप्त होने के समय तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए। टीम इंडिया की तरफ से भारतीय टीम के खतरनाक स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट चटकाए हैं और रवींद्र जडेजा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए हैं।

IND vs WI 1st Test: पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, आर अश्विन ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

1. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट झटक लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज, रोहित-यशस्वी ने बल्ले से मचाया तूफान

2. ऑफ स्पिनर आर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और बेटे दोनों को ही आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड किया था।

3. आर अश्विन  ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

4. आर अश्विन ने अपने 700 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं।

5. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने 33वीं बार पांच विकेट लेते हुए जेम्स एंडरसन (32) को पीछे छोड़ दिया।

6. वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है.

7. मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जयासवाल ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया

8. रोहित शर्मा और जयासवाल के ओपनिंग उतरते ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। दरअसल भारत के लिए टेस्ट में दो ऐसे ओपनर बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे, जो मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। जयासवाल के साथ-साथ रोहित शर्मा भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं।

9. भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में अश्विन का यह पांचवां फाइव विकेट हॉल रहा, मैल्कम मार्शल 6 के साथ सबसे आगे हैं। साथ ही कैरेबियन लैंड पर अश्विन ने तीसरी बार पांच विकेट लिए।

10. भारत ने इस मैच में पांच गेंदबाज खिलाए जिसमें से चार ने तो विकेट लिए लेकिन बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट कोई विकेट नहीं निकाल पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, देखें प्लेइंग 11