Placeholder canvas

IND vs WI: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी Team India, दो बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Ind vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाना हैं। इसके पहले Team India ने पहले वनडे में तीन रन से जीत हासिल की थी। अगर Team India वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इसके साथ ही सीरीज पर भी कब्जा हो जाएगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में Team India में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया। 

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

कप्तान शिखर ने पहले ओडीआई में शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि वह शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 97 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। दूसरे ओडीआई में भी वह पारी की शुरुआत करेंगे। टीम को अपने कैप्टन से फिर बार ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।

2. शुभमन गिल

images 5 7

शिखर धवन और शुभमन गिल ने साथ में मिलकर 119 रन जोड़े थे जिसमें गिल की 64 रन की पारी थी। गिल ने केवल 53 गेंदों में ये पारी खेली। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ईशान और ऋतुराज के होते हुए गिल को मौका दिया जाएगा पर ऐसा हुआ और गिल ने मौके का पूरा फायदा उठाया। दूसरे मैच में भी टीम उनको बतौर सलामी बल्लेबाज उतारेगी।

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने हाल में ही ओडीआई में अपने 1000 रन पूरे किए। ऐसा करने में उन्हें केवल 25 परियां लगी। पहले ओडीआई में श्रेयस ने भी अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 94 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। वह भी दूसरे ओडीआई का हिस्सा होंगे।

4. सूर्यकुमार यादव

images 6 7

सूर्यकुमार यादव ने पहले ओडीआई में कुछ खास नहीं किया पर वह एक 360 डिग्री खिलाड़ी हैं। जो ग्राउंड के हर एक और शॉट लगा सकते हैं। यादव को टीम एक और मौका देना चाहेगी। Team India जब भी मुश्किल में पड़ी है सूर्यकुमार टीम के काम आए है। उनका अगले ओडीआई में प्लेइंग इलेवन में होना तय हैं।

5. ईशान किशन

images 13 5

यूं तो संजू सैमसन ने पहले ओडीआई में शानदार विकेटकीपिंग की। उनके द्वारा बचाए गए वह चार रन ही एक तरह से टीम की जीत का कारण बने। पर बल्ले से वह विफल नज़र आए। ऐसे में इन फॉर्म बल्लेबाज ईशान को मौका मिल सकता हैं। ईशान के नाम तीन ओडीआई में 88 रन हैं। जो 107 की स्ट्राइक रेट से आए हैं।

6. दीपक हुड्डा

images 8 5

ऑल राउंडर दीपक हुड्डा ने पहले ओडीआई में 32 गेंदों में महत्वपूर्ण 27 रन बनाए। साथ ही 5 ओवर भी कराए। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 4.40 की औसत से रन दिए। उनके अलावा सारे भारतीय गेंदबाजों ने 5.80 के ऊपर की औसत से रन दिए। वह भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

7. अक्षर पटेल

images 9 6

अक्षर पटेल ने भी आखिर में महत्वपूर्ण 21 रन जोड़े। हालांकि उनकी गेंदबाजी थोड़ी ढीली नज़र आई। पर जडेजा की गेर मौजूदगी में उन्हें मौका मिलेगा। उनका Team India में होना टीम के बैटिंग ऑर्डर को गहराई देगा।

8. शार्दुल ठाकुर

images 14 6

शार्दुल ठाकुर ने Team India को जरूरी समय पर ब्रेकथ्रू दिलाया। जब उन्होंने लगातार दो ओवर में दो अहम विकेट अपने नाम किए। शर्माराह ब्रुक्स और कायल मायर्स जिन्होंने अपने बीच 117 रन की साझेदारी की थी उनके विकेट शार्दुल ने लेकर वेस्टइंडीज का मोमेंटम तोड़ा। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय हैं।

10. अर्शदीप सिंह

images 10 7

Team India प्रसिद्ध कृष्णा के बदले युवा अर्शदीप को ओडीआई में उनका पहला मौका दे सकती हैं। अर्शदीप एक शानदार गेंदबाज है जो टीम को जरूरी समय में विकेट दिला सकते हैं। पहले ओडीआई में कृष्णा एक भी विकेट लेने में नाकाम रहें थे। जिसके चलते वेस्टइंडीज लगभग लक्ष्य के पास पहुंच गई थी।

11. मोहम्मद सिराज

images 11 5

पहले ओडीआई में आखिरी ओवर में शिखर ने सिराज पर भरोसा जताते हुए उन्हें गेंद दी। सिराज को 15 रन डिफेंड करने थे और आखिर में वह कामयाब रहें। टीम को तीन रन से जीत मिली। सिराज का भी दूसरे ओडीआई में प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

युजवेंद्र चहल

images 12 6

चहल ने पहले ओडीआई में टीम को दो ब्रेकथ्रू दिलाए। Team India में वैसे भी एक ही फुल टाइम स्पिन गेंदबाज विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में चहल का भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है। चहल टीम की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: 5 कारण, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम