skip to content

IND vs WI: दूसरे दिन का खेल खत्म, कोहली ने ठोकी सेंचुरी तो अश्विन ने जड़ा पचासा, वेस्टइंडीज 352 रन से पीछे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में दूसरे दिन (21 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है। स्टम्प के समय तक वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। फिलहाल टीम इंडिया से वेस्टइंडीज की टीम 362 रन पीछे चल रही है।

दूसरे दिन ऐसा रहा वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के टीम की तरफ से कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 नाबाद लौटे। इसके अलावा अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से तेजनारायण चंद्रपॉल 33 रन बनाकर आउट हुए। तेजनारायण चंद्रपाॅल का विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किया।

कोहली के बाद अश्विन ने बल्ले से मचाया तूफान

गौरतलब है कि इसके पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 438 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे अधिक रन बनाया। वो विराट कोहली रहें। विराट कोहली ने 206 गेंदों का सामना करते हुए कुल 121 रनों की पारी खेली।

वहीं निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आर अश्विन ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 56 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां और कुल 76वां इंटरनेशनल शतक लगाया, जबकि अश्विन के टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी रही।

ये भी पढ़ें- धोनी के साथी क्रिकेटर ने बल्ले से मचाया कहर, राशिद खान की गेंदबाजी देख बल्लेबाज के उड़े होश, MI की टीम हारी

टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 57 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन की अहम पारी खेली।

ये है वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वॉरिकन, शैनन गेब्रियल।

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- 22 साल के भारतीय धुरंधर ने निकाली पाकिस्तान की हवा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत