skip to content

BCCI का बड़ा फैसला, WI के खिलाफ सीरीज के लिए बैकअप के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे ये 2 प्लेयर

टीम इंडिया में घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज के लिए तमिलनाडु के शाहरुख खान और साईं किशोर को स्टैंड बाय के तौर पर टीम में जगह दी गई है।

शाहरुख खान और साईं किशोरने तमिलनाडु को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। शाहरुख खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मैच की अंतिम बॉल पर सिक्स जोड़कर तमिलनाडु को चैंपियन बनाया था।

कोरोनावायरस की बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के तौर पर अपनी स्क्वायड में जगह दी है। बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी के हवाले से कहा, हां, शाहरुख और साईं किशोर को विंडीज सीरीज के लिए स्टैंड बाई के तौर पर बुलाया गया है। वे टीम के मुख्य खिलाड़ियों के साथ बबल में प्रवेश करेंगे।”

डोमेस्टिक सीजन में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

shahrukh khan c

तमिलनाडु के स्पिनर गेंदबाज साईं किशोर इसके पहले भी टीम इंडिया के साथ नेट गेंदबाज तौर पर श्रीलंका दौरे पर जा चुके हैं। जबकि दूसरे खिलाड़ी शाहरुख खान ने डोमेस्टिक सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

इस खिलाड़ी के वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि तमिलनाडु का यह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह पाने का हकदार भी होगा। शाहरुख खान ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल मैच में भी 42 रनों का योगदान दिया था।

इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं कप्तान

rohit sharma aur rahul dravid trimurti 2

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे जो खिलाड़ी पहले से ही फिनिशर के रोल के लिए मौका तलाश रहे हैं।

विंडीज की टीम 6 फरवरी को पहला वनडे खेलकर करेगी दौरे की शुरुआत

wi vs ind2 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा एवं अंतिम मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा।

गौर करने वाली बात यह है कि तीनों वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी से T20 सीरीज खेली जाएगी। पहला t-20 मैच 15 फरवरी, दूसरा T-20 18 फरवरी और तीसरा एवं अंतिम टी20 मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। यह तीनों T-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

ये भी पढ़ें- भरत अरुण बोले, विराट कोहली कर सकते थे अगले 2-3 सालों तक टीम इंडिया की कप्तानी