Placeholder canvas

IND vs WI: चहल की फिरकी में फंसा वेस्टइंडीज, गिरा छठा विकेट; कप्तान पोलार्ड जीरो पर हुए आउट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला, आज, 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है। वह 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा व यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए यादगार है।

चहल ने की शानदार गेंदबाजी

बात अगर पहले वनडे मुकाबले को लेकर करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।

टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब तक तीन विकेट झटक लिए हैं। चहल ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद परनिकोलस पूरन (18) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद फिर अगली गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोना पोलार्ड बिना खाता खोले युजवेंद्र चहल के जाल में फंसकर बोल्ड आउट हो गए। वहीं 22वें ओवर में शमराह ब्रूक्स को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।  खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम 22 ओवर की बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना चुकी है।

वहीं भारतीय टीम के गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट झटके हैं। सुंदर ने 11.4 ओवर में ब्रेंडन किंग 13 रन बनाकर आउट किया। इसके बाद सुंदर ने 12वें ओवर में एक और विकेट लिया है। आखिरी गेंद पर उन्होंने डैरेन ब्रावो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला है। सिराज ने शाई होप को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया। होप महज 8 रन बना आउट हुए।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।