Placeholder canvas

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ दिनों बाद रवाना होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट शेड्यूल पहले ही जारी हो गया था और अब बोर्ड ने टीम का भी ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने 17 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान किया है। वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम तीन वनडे मुकाबले खेलेगी।

हार्दिक पांड्या को दिया गया अहम रोल

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें रोहित को कप्तान के तौर पर बरकरार रखा गया है, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। टेस्ट टीम की तरह इस टीम में भी युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण रखा गया है।

विराट कोहली के संग दिखेंगे सूर्यकुमार यादव

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, शुभ्मन गिल और रितु राज जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए हैं। वेस्टइंडीज के लिए चुनी गई ओडीआई टीम में कुलदीप यादव और संजू सैमसन भी जगह पाने में कामयाब रहे हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और कुलदीप यादव को रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में भी तरजीह देंगे।

विंडीज दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से बारबाडोस में खेलेगी। सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को शाम 7:00 बजे से बारबाडोस में ही खेला जाएगा। सिरीज़ का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला 1 अगस्त को शाम 7:00 से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान