Placeholder canvas

IND vs ZIM 1st ODI : दीपक, कृष्णा के बाद अक्षर की शानदार गेंदबाजी, 110 रन पर जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा

IND vs ZIM 1st ODI : भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने आयी मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने खबर लिखे जाने तक 110 रन के कुल योग पर अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं।

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने पारी की शुरुआत के 10 ओवर में चार विकेट खो दिए हैं। इनमें से तीन विकेट दीपक चाहर ने लिए हैं। दीपक चाहर काफी लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल टीम में लौटे हैं और वापसी के बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं।

दीपक चाहर ने अब तक झटके 3 विकेट

deepak chaher..1 1

लंबे अंतराल बाद टीम में वापसी करने वाले दीपक चाहर ने मुकाबले की शुरुआत में ही मेजबान टीम को दो बड़े झटके दे दिए थे। उन्होंने सबसे पहले इनोसेंट काईया (4) को पवेलियन की राह दिखाई। फिर नौवें ओवर में उन्होंने टी मारूमानी ( 8) को चलता किया। इसके बाद दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे का एक ओर विकेट हासिल किया।

दीपक, कृष्णा के बाद अक्षर की शानदार गेंदबाजी

4 1

दीपक चाहर के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने जिम्बाब्वे के 2 विकेट हासिल किए। वहीं अक्षर पटेल ने भी अब तक 2 विकेट हासिल कर चुके हैं। अक्षर पटेल ने पहले 27वें ओवर में कप्तान रेजिस चकाबवा को बोल्ड किया। चकाबवा 51 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं इसके बाद 29वें ओवर में अक्षर ने ल्यूक जॉन्गवे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। जॉन्गवे 13 रन बना सके। 29वें ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर आठ विकेट पर 111 रन है। फिलहाल ब्रैड इवांस और रिचर्ड एंगारवा क्रीज पर हैं।

केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने की सही शुरुआत

Shardul Thakur

जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मुकाबले खेलने पहुंची टीम इंडिया आज अपना पहला वनडे मैच खेल रही। इस मुकाबले में टीम की कमाल केएल राहुल के हाथों में है। उन्होंने आज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों के निर्णय को सही साबित करने में जुटे हुए हैं और उन्होंने मेजबानों की आधी टीम को  को 70 रनों के भीतर पवेलियन भेज दिया है।

गौरतलब है कि इंडिया 6 सालों में दूसरी बार जिंबाब्वे के दौरे पर पहुंची है। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम देकर उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ मुख्य कोच के तौर पर जिंबाब्वे दौरे पर भेजा गया है। उनकी देखरेख ने भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM 1st ODI : कप्तान केएल राहुल का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका