Placeholder canvas

IND vs ZIM: शिखर धवन और शुभमन गिल का कमाल, पहले वनडे में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड

IND vs ZIM: भारत ने आज जिम्बाब्वे को एक तरफा मैच में 10 विकेट से मात दी। के एल राहुल के लिए ये बतौर भारतीय कैप्टन पहली जीत हैं। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को 189 रन पर ऑल आउट किया।

आज के मैच में दीपक चाहर, अक्षर पटेल, प्रसिद्धि कृष्णा ने तीन तीन विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। वहीं भारत की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गवाएं टीम को 30.5 ओवर में जीत दिला दी। दोनो बल्लेबाजो ने अर्धशतकीय पारी खेली।

आज के मैच में बने 12 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र

1. ये बतौर कप्तान के एल राहुल की भारत के लिए पहली जीत हैं।

2. शिखर धवन ने ओडीआई में अपने 6500 रन पूरे किए।

3. अक्षर पटेल ने वन डे क्रिकेट में अपना 50 वां विकेट हासिल किया।

4. शुभमन गिल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 चौके पूरे किए।

5. शिखर धवन और शुभमन गिल का 192* रन का ओपनिंग स्टैंड – यह एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में 10 विकेट की जीत में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग स्टैंड है।

6. ये भारत की ओडीआई में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13वीं जीत हैं। भारत द्वारा किसी भी अपोनेंट के खिलाफ सबसे ज्यादा।

7. पिछले चार इनिंग्स में शुभमन गिल और शिखर धवन ने तीन बार अर्धशतक लगा लिए हैं।

8. जिम्बाब्वे में 80+ स्कोर करने वाले सबसे युवा भारतीय

21yr 206d – विराट कोहली
22yr 344d – शुभमन गिल*
23yr 28d – रोहित शर्मा

9. बनाम इंग्लैंड – 10 विकेट से जीता
बनाम ZIM – 10 विकेट से जीता*

ये पहली बार है जब एक ही वर्ष में भारत ने दो या उससे अधिक मैच 10 विकेट से जीते।

10. आज के मैच में दीपक चाहर ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। कमबैक के बाद अपने पहले ही मैच में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

11. वनडे में भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे के लिए अब तक की सबसे ज्यादा 9वीं विकेट की साझेदारी – 56* आज आईं।

12. प्रसिद्ध कृष्णा 2022 में एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।