skip to content

IND vs ZIM: आज होगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी ODI, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs ZIM: टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का अंतिम मुकाबला सोमवार यानी कि 22 अगस्त को हरारे सुपर स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम अब तक खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों को अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करके मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने की कोशिश में रहेंगे।

दूसरी तरफ मेजबान टीम अंतिम वनडे मुकाबला जीत कर खोया सम्मान हासिल करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने क्रमशः पहला मुकाबला 10 विकेट से और दूसरा मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs ZIM

तीसरे वनडे मुकाबले की प्रसारण से जुड़ी सारी जानकारी यहां पर

टीम इंडिया और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाना है?

टीम इंडिया जिंबाब्वे के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 22 अगस्त, सोमवार को खेला जाएगा।

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

harare sc cricket

भारत और जिंबाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला हरारे के सुपर स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?

भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले जाने वाली इस मुकाबले की टाइमिंग भारतीय समय अनुसार 12.45 बजे रहेगी।

टीम इंडिया और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले को कहां पर देख सकते हैं?

bharat zim2

भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क ग्रुप के पास है। ऐसे में कोई भी क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में यह मुकाबला देख सकते हैं। इसके साथ ही इस मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी होगी। साथी आप इस मुकाबले को डीडी स्पोर्ट पर भी देख सकते हैं। वही आप जियो टीवी पर भी मुकाबले का मुफ्त में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों (IND vs ZIM) की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

शिखर धवन, केएल राहुल(कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल/शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

जिम्बाब्वे

तदीवानाशे मारुमनी, ताकुदज़वानाशे कैतानो, इनोसेंट कैइया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान, विकेटकीपर), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।