Placeholder canvas

Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच

Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जीता हुआ मैच हार दिया। इसी के साथ पांच मैच को सीरीज में भारत एक बार फिर पीछे हो गई हैं। ऑस्टलिया ने दो मैच जीत लिए है जबकि भारत को एक मैच में जीत हासिल हुई है।

भारत को मिली थी अच्छी शुरुआत, पर एलिसी पेरी ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी

आज हुए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत को एक बेहद अच्छी शुरुआत मिली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 5 रन पर अपने दो अहम विकेट गवां दिए।

ये भी पढ़ें- 7 विकेट सिर्फ 67 रन पर गिरे, फिर कप्तान ने उठाया बीड़ा, अकेले लड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सका जीत

पर इसके बाद एलिसी पेरी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। उन्होंने केवल 47 गेंदों पर 75 रन बनाए। अंत के ओवरों में ग्रेस हैरिस ने भी 223 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया।

जीता हुआ मैच हारा भारत, कप्तान हरमनप्रीत कौर से हुई ये बड़ी गलती

जवाब में बल्लेबाजी करने आयो भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने 33 रन पर दो विकेट गंवा दिए, जिसमें स्मृति का मुख्य विकेट शामिल था। पर इसके बाद शेफाली वर्मा जिन्हें कई जीवनदान मिले और हरमनप्रीत ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी हुई।

लग रहा था कि भारत अब आसानी से ये मैच जीत जायेगा। पर भारतीय टीम ने अपनी हमेशा वाली गलती दोहराई और अपना विकेट ऐसे ही देते चले गए। अगर हरमनप्रीत या शेफाली या फिर रिचा में से कोई भी टिक कर बाद में एग्रीसिग अप्रोच रखता तो भारत आसानी से ये मैच अपने नाम कर सकती थी।

टीम एक के बाद एक विकेट खोती रही। जिसके चलते 20 ओवर के अंत में भारतीय टीम केवल 151 रन बना सकी और 21 रन से ये मैच गवां दिया।

इन सबके बीच सबसे बड़ी गलती रही भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत की। हरमनप्रीत 27 गेंद खेल चुकी थी। उनको पिच का मिजाज भी समझ आ गया था। ऐसे समय में उन्हें कम से कम एक से दो ओवर और निकालने चाहिए थे। पर इसके विपरीत उन्होंने मेगन शूट को आसानी से अपना विकेट दे दिया। अगर हरमनप्रीत कुछ देर और क्रीज पर रुकती तो भारत के लिए ये आसान जीत साबित हो सकती थी।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली ने बनाए उन्होंने 52 रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशली गार्डनर और डैसी ब्राउन ने सबसे अधिक दो दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- भारत के पास ईशान किशन जैसा नया ओपनर, रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा धमाल, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री