skip to content

IND vs PAK : 4 सितंबर को फिर होगा भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

IND vs PAK : एशिया कप में अपने ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में हांगकांग को बेहद बुरी तरह पराजित करके पाकिस्तान की टीम भी सुपर 4 में पहुंचने में कामयाब रही।

पाकिस्तान से पहले सुपर 4 में अफगानिस्तान श्रीलंका और भारत की टीम में पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शारजाह में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हांगकांग को 155 रनों से रौंद दिया है। इसके बाद यह तय हो गया कि पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में अपने पहले मुकाबले में भारत से लोहा लेगी।

पहले मैच में भारत के हाथों हुई थी पाकिस्तान की हार (IND vs PAK)

4 4

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद दिया था। उसके बाद टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से परास्त करके सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। ऐसे में आप जहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।

दोनों देशों के बीच इतनी जल्दी दूसरी बार मुकाबला होना दर्शकों को चौंका रहा है। लेकिन यह 100 फीसदी सच हैं। भारत और पाक के फैंस को 4 सितंबर कोदोनों देशों के बीच एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को दर्शक कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का सुपर 4 का मैच कब खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 राउंड में 4 सितंबर यानी कि रविवार को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 राउंड का मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

stadium bubai 2

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी? (IND vs PAK)

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से होगी। जबकि टॉस 7 बजे हो जाएगा।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सुपर 4 राउंड के टी-20 मुकाबले का सजीव प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शकों को किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी?

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग फैंस को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।