Placeholder canvas

Ind vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, दक्षिण अफ्रीका पर बनाई 146 रनों की बढ़त

लुंगी एनगिडी के छह विकेट लेने के बाद पहले टेस्ट के तीसरे दिन 327 तक सीमित रहने के बाद भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर अपनी प्रतिष्ठा पर कायम रहे, जिससे उन्होंने मेजबान टीम को 197 रन के अंदर आल आउट कर दिया। शुरुआत में एक अच्छी बल्लेबाजी के बाद, दूसरे दिन की भारी बारिश ने पिच को इस हद तक खराब कर दिया कि आज के दिन में 18 विकेट गिरे।

भारतीय तेज गेंदबाजों का कमाल

1 120

अगर एनगिडी के 71 रन पर 6 और कगिसो रबाडा के 72 रन पर तीन विकेट के कारण भारत ने उनमें से सात को केवल 55 रन जोड़कर गंवा दिया तो भारतीय सिमर्स ने भी कमाल किया। मोहम्मद शमी (5/44), जसप्रीत बुमराह (2/16), मोहम्मद सिराज (1 /45) और शार्दुल ठाकुर (2/27) ने भारत की गेम पर पकड़ मजबूत कर दी।

भारत की पारी 327 पर सिमटने के बाद साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने आया। पर पहले ही ओवर में बुमराह ने साउथ अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर को एक रन पर आउट कर मेजबानों को बैक फुट पर धकेल दिया। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार अंतराल में विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के बैटिंग आर्डर की कमर तोड़ दी।

साउथ अफ्रीका की तरफ से केवल बवुमा ने बनाया अर्धशतक

साउथ अफ्रीका की तरफ से केवल बवुमा ने एक अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली। शमी ने 52 रन पर उनको भी चलता किया। बवुमा के अलावा केवल साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर डी कॉक बल्ले से कुछ कमाल दिख पाए और उन्होंने शार्दुल के हाथों बोल्ड होने से पहले 34 रन बनाए।

शमी ने लिए 5 विकेट

ind at centurian

बाद में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज रबाडा ने टीम की वापसी करवानी चाही। पर उनका साथ किसी ने नहीं दिया। 25 रन पर कसिगो को आउट कर शमी ने अपने 5 विकेट पूरे किए साथ ही खतरनाक दिख रहे रबाडा को आउट कर साउथ अफ्रीका टीम की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। उसके अगले ओवर में ही बुमराह ने महाराज को आउट कर साउथ अफ्रीका को महज 197 रन पर समेट दिया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भरतीय टीम ने एक विकेट जल्दी गवां दिया। जब मयंक अग्रवाल महज 4 रन पर आउट हो गए। आज दिन का खेल खत्म होने तक भारत अफ्रीका से 146 रन आगे है और केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर बने हुए हैं।