Placeholder canvas

IND vs NZ: टीम इंडिया ने घोषित की दूसरी पारी, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 का लक्ष्य

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन लंच तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है, भारतीय टीम ने 405 रनों की बढ़त बना ली है।

जयंत यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज हैं। एजाज पटेल ने दिन का अपना 14 वां विकेट लिया। इस बीच, विराट कोहली अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया।इस तरह भारत ने अपनी पारी 276-7 पर घोषित की और 539 रनों की अच्छी बढ़त हासिल कर ली।

न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए चाहिए 540 रन

जैसे ही भारत न गियर स्विच करना चाहा, टीम ने तेजी से अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। जयंत यादव के 13 रन पर आउट होने के बाद मेजबान टीम 7 विकेट गवां चुकी थी। भारतीय कप्तान ने 276 पर 7 विकेट पर भारत की पारी डिक्लेअर की। भारत की अभी न्यूज़ीलैंड पर 539 रन की लीड है। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले अक्षर ने इस पारी में नाबाद 41 रन बना कर टीम को जल्दी एक अच्छी लीड दिलाई। आज सुबह शुभमन गिल अर्धशतक लगाने से चूक गए।

आज भी रहा एजाज का दिन

images 2021 12 04T161653.540

भारतीय मूल के खिलाड़ी एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों में मिलाकर 14 विकेट लिए। बता दें, भारत ने आज अपनी पारी की शुरूआत 69-0 से शुरू की। कल मयंक अग्रवाल चेतेश्वर पुजारा ने टीम को एक ठोस शुरूआत दी थी। 107 रन पर भारत ने मयंक (62 ) के रूप में पहला विकेट खोया। खास बात ये रही कि पहली पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज ने ये विकेट भी अपने नाम किया। उसके बाद मुम्बई में जन्मे इस स्पिनर ने 47 रन के स्कोर पर पुजारा को भी चलता किया। न्यूज़ीलैंड को बीते दिन 62 रन पर आल आउट करने के बाद भारत पहले ही 263 रन की लीड ले चुका था।

शुभमन और विराट के बीच अच्छी साझेदारी

पुजारा और मयंक के जल्द आउट होने के बाद कप्तान विराट और शुभमन ने जल्दी 82 रन जोड़ के टीम की लीड को और पुख्ता क्या। जिसके बाद टीम ने अपना गियर बदला और जल्दी जल्दी रन बनाने के चक्कर में जल्द विकेट भी गंवाए।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 4 और रचिन रविन्द्र ने 3 विकेट लिए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में भी सबसे अधिक रन मयंक अग्रवाल के बल्ले से आये। उन्होंने 108 गेंदों में 62 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने चुनी बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन, कोहली को नहीं दी जगह, देखें पूरी लिस्ट

अक्षर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

अक्षर पटेल 26 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके लागये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से गेंद के साथ एकमात्र योद्धा एजाज़ पटेल रहे। उन्होंने मैच में 14 विकेट लिए। रचिन रवींद्र ने तीन विकेट लिए। लेकिन भारतीय टीम का हाल फिलहाल में ये सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। अब भारत उम्मीद कर रहा होगा कि उनके गेंदबाज पहली पारी जैसा प्रदर्शन कर न्यूज़ीलैंड को जल्द आउट कर ये मैच और सीरीज अपने नाम करें।