Placeholder canvas

Legends League: वीरेंद्र सहवाग बने कप्तान, युवराज-हरभजन की होगी मैदान में वापसी, जानें इंडिया महाराजा की टीम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ियों का टूर्नामेंट लीजेंड्स क्रिकेट लीग की इसी महीने ओमान में शुरुआत होगी। भारत से इस टूर्नामेंट में इंडिया महाराजा नाम की टीम हिस्सा लेगी।

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पूर्व ऑफ स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह और टी-20 फॉर्मेट में एक और में छह छक्के लगाने का कारनामा कर चुके भारत के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह के अलावा कई अन्य के नामी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।

भारत के साथ इस टूर्नामेंट में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड और एशिया लायंस की टीमें भी मैदान पर दिखाई देंगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शोएब अख्तर श्रीलंका के सनत जयसूर्या जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी एशियाई टीम के लिए खेलते दिखेंगे।

यह दिग्गज खिलाड़ी नहीं है टीम में शामिल

sachin gilly

कुछ समय पहले आई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया जा रहा था कि इस टूर्नामेंट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी भारत की इंडिया महाराजा के लिए खेलेंगे मगर अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि भारत का यह पूर्व महान क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहा है।

3 टीमों के बीच खेला जाने वाला यह पूर्व क्रिकेटरों का टूर्नामेंट काफी रोमांचक होगा। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है। सभी टीमों के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इस आर्टिकल आपको भारत की टीम के खिलाड़ियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इस टूर्नामेंट के लिए रवि शास्त्री को सौंपी गई है खास जिम्मेदारी

shastri comentry

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया महाराजा टीम का कमिश्नर बनाया गया है। इस टूर्नामेंट के खेले जाने की पुष्टि होने के बाद रवि शास्त्री ने एशिया लायंस के खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था एक टीम में सभी खिलाड़ी आने से भी निश्चित रूप से विपक्षी टीम पर भारी पड़ेंगे।

इंडिया महाराजा की टीम इस प्रकार है:

टीम : वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी।