विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए क्या है समीकरण

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर 2-1 की जीत हासिल की है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की अंक तालिका और रोचक हो गई है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की गई इस जीत का इंग्लैंड को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की रेस से बाहर हो गई है। दूसरी तरफ इंग्लैंड के हाथों मिली 21 की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम 60 प्रतिशत (PCT) के साथ दूसरे पायदान पर चला गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से अधिक अंक हासिल कर चुकी है। उसके कुल 52.08 परसेंटेज अंक हैं। ऐसे में वह अभी चौथे नंबर पर है। 53.33 प्रतिशत अंक लेकर श्रीलंका की टीम नंबर 3 पर है। लेकिन यहां पर आपको बताते चलें कि टीम इंडिया को टॉप टू में पहुंचने में बड़ी मुश्किलें पेश आयेंगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया के पास अगले साल लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले खेलने के लिए सिर्फ छह टेस्ट मैच है।

फाइनल में जगह बनाने के लिए जीतने होंगे सभी मुकाबले

cricket india v england 4th test day 7fb1a836 c065 11e6 ba8f 5fd7340e4fe2टीम इंडिया को मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के सर्कल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत को अपनी परसेंटेज पॉइंट को और बढ़ाने के लिए इसे 68.06 तक करने के लिए अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।

टीम इंडिया के लिए सभी मुकाबले जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि उसके सामने आस्ट्रेलिया जैसी कठिन चुनौती होगी जहां पर टीम इंडिया को चार टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम है शीर्ष पर

aus test34

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई करने के लिए मजबूत दिखाई पड़ रही है। क्योंकि अभी भी उसे इस चैंपियनशिप में कुल 9 मुकाबले और खेलने हैं। इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मुकाबलों की घरेलू सीरीज,टीम इंडिया की 2 से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेलनी है।

कंगारुओं की फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल (ICC World Test Championship) 

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने शेष बचे मुकाबलों में से अगर छह मुकाबले भी जीतने में सफल रहती है। तो उसके 68 से ज्यादा परसेंटेज प्वाइंट रहेंगे। ऐसे में यह अंक उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त रहेंगे।

लेकिन अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का क्लीनस्वीप करती है तो ऐसे में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 63.19 परसेंटेज पॉइंट पीसीएस बचेंगे। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले 5 टेस्ट मुकाबलों में से 4 में जीत प्राप्त करनी होगी।

ये टीमें हैं अन्य टीमों के भरोसे (ICC World Test Championship) 

आपको बताते चलें कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया से आगे हैं मगर उसके पास अब खेलने के लिए आगामी दो टेस्ट ही हैं। दोनों मुकाबले जीतने पर उसे फाइनल का टिकट मिल सकता है।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर कर रही हैं। दूसरी तरफ उन्हें अपने शेष बचे सारे मुकाबलों में जीत भी दर्ज करनी होगी।