Placeholder canvas

भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगा मैदान पर घमासान, 31 जुलाई को CWG 2022 में खेला जाएगा T20 मुकाबला

कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 29 जुलाई को होगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें भिड़ेंगी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। इसका ऐलान आज यानी कि शुक्रवार को आयोजकों ने कर दिया है।

1998 में राष्ट्रमंडल खेलों मे अंतिम बार शामिल हुआ था क्रिकेट

ball

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट T-20 को शामिल करना आयोजकों का बेहतरीन निर्णय है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम बार राष्ट्रमंडल खेलों में साल 1998 क्रिकेट कुआलालमपुर में हुई आयोजन में शामिल किया गया था।

बारबाडोस भी लेगा हिस्सा

राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 29 जुलाई को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान की टीम बारबाडोस से भिड़ेगी बारबाडोस की टीम ने वेस्टइंडीज से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम के रूप में हाल में ही पुष्टि की है।

31 अगस्त को होगा पाकिस्तान से भारत का मुकाबला

india women 2 cr

जबकि राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत की महिला क्रिकेट टीम 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि 30 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने वाला इंग्लैंड अपना पहला क्वालीफायर मुकाबला खेलेगा। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत में क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने हैं। इंग्लैंड की टीम 2 अगस्त को साउथ अफ्रीका और 4 अगस्त को न्यूजीलैंड से अपना मुकाबला खेलेगी।

गौरतलब है कि यूएई में खेले जा रहे पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में 14 नवम्बर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें खिताब जीतने मैदान में उतरेंगी। सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर को होगा।

टास जीतकर कंगारुओं ने पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोते हुए 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड 41 रन नाबाद और मार्कस स्टोइनिस 40 रन नाबाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।