Placeholder canvas

भारतीय टीम के टॉप-5 विकेटकीपर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लिए है सबसे ज्यादा कैच

भारतीय टीम के क्रिकेट इतिहास में कई शानदार विकेटकीपरों ने खेला हुआ है और जमकर भारतीय टीम के लिए कैच भी किये हुए है और आज इसी के चलते हम आपकों अपने इस खास लेख में भारत के उन पांच विकेटकीपरों का नाम बताएंगे, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग में सबसे ज्यादा कैच किये हुए है.

एम एस धोनी

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा कैच करने के मामले पर एम एस धोनी पहले नंबर में आते है. भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 90 मैचों में 256 कैच विकेट के पीछे किये हुए है.

सयद किरमानी

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा कैच करने के मामले पर सयद किरमानी दुसरे नंबर में आते है. भारतीय टीम के लिए सयद किरमानी ने 88 मैच खेले है जिसमे सयद किरमानी ने 160 कैच विकेट के पीछे किये हुए है.

किरण मोरे

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा कैच करने के मामले पर किरण मोरे तीसरे नंबर में आते है. भारतीय टीम के लिए किरण मोरे ने 49 टेस्ट मैच खेले है जिसमे किरण मोरे ने 110 कैच विकेट के पीछे किये हुए है.

नयन मोगिया

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा कैच करने के मामले पर नयन मोगिया चौथे नंबर में आते है. भारतीय टीम के लिए नयन मोगिया ने 44 टेस्ट मैच खेले है जिसमे नयन मोगिया ने 99 कैच विकेट के पीछे किये हुए है.

रिद्धिमान साहा

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा कैच करने के मामले पर रिद्धिमान साहा पांचवे नंबर में आते है. भारतीय टीम के लिए रिद्धिमान साहा ने 32 टेस्ट मैच खेले है जिसमे रिद्धिमान साहा ने 75 कैच विकेट के पीछे किये हुए है.