Placeholder canvas

IND vs SA: जोहानिसबर्ग टेस्ट में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किल, अब ये स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल

जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले दिन स्टंप्स से केवल एक गेंद पहले चोटिल हो गए। पहले ही कप्तान विराट पीठ दर्द के कारण मैच से बाहर है। अब मोहम्मद सिराज की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है।

भारतीय टीम के आखिरी ओवर के दौरान हुए चोटिल

मोहम्मद सिराज को ये चोट भारत के 17वें ओवर की आखिरी गेंद के दौरान लगी थी। दिन का खेल खत्म होने से पहले उनका ये अंतिम ओवर समाप्त होना था। सिराज ने 3 ओवर का शानदार स्पैल फेंका, शायद दिन के लिए अपना कोटा पूरा करने के लिए उन्होंने अपना पूरा दम लगा दिया।

हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण नहीं डाली आखिरी गेंद

यह उनके रन-अप के दौरान था कि 27 वर्षीय ने अपनी डिलीवरी स्ट्राइड के अंतिम क्षण में खुद को रोक लिया। स्पष्ट रूप से दिख रहा था कि वह दर्द में अपने दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग को छू रहें थे। टीम फिजियो ने उन्हें इस तरह से देख कर जल्दी से पिच की ओर दौड़ लगा दी, और कुछ ही मिनटों में सिराज को तुरंत मैदान से बाहर ले जाता हुआ देखा गया।

Mohammed Siraj Hamstring Injury Update

सिराज के गेम से बाहर होने के कारण खेल की अंतिम गेंद शार्दुल ने फेंकी। इस बीच, बीसीसीआई ने अभी तक सिराज की चोट की को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले केएल राहुल, धोनी की बराबरी की मगर रहाणे से रह गए पीछे

मेडिकल स्टाफ कर रही है आकलन

रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मेडिकल स्टाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का आकलन कर रहा है। जल्द ही उनकी स्तिथि का पता चल जायेगा।

टीम की बढ़ सकती है मुश्किलें

अगर सिराज की चोट गंभीर हुई तो टीम इंडिया की मुश्किलें ज्यादा हो सकती है क्योंकि सिराज पहले दिन काफी लय में नजर आ रहे थे। जिस तरह से वह बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे उनको देख कर लग रहा था कि वह जल्द ही विकेट निकाल सकते हैं।