Placeholder canvas

IND vs SL : 3 कारण, जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 में भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम

Team India ने श्रीलंका को मौजूदा सीरीज़ में 3-0 से हरा एक बार फिर होम ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके साथ ही Team India ने टी20I में लगातार अपनी 12वीं जीत हासिल की।

आइये नज़र डालते है श्रीलंका के खिलाफ Team India की तीसरे टी20 में मिली जीत के प्रमुख कारणों पर

1. पॉवरप्ले में आवेश और सिराज की गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज और आवेश खान ने पॉवरप्ले में तीन विकेट ले श्रीलंका को शुरुआत से ही बैक फुट पर धकेल दिया। जिसके चलते पारी के अखिर में श्रीलंका के कप्तान शनाका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद, विपक्षी टीम केवल 146 रन बना पाई।

विकेट लेने की शुरुआत सिराज ने पहले ही ओवर से की जब उन्होंने गुनाथिलाका को गोल्डन डक पर आउट किया। उसके बाद आवेश ने लगातार दो ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका को मुश्किलों में डाल दिया। श्रीलंका ने महज 11 रन पर सपने 3 विकेट गवां दिए।

2. श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ पारी

श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक लगा कर टीम को जीत दिलाई। Team India ने अपना पहला विकेट महज 6 रन पर कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर गवां दिया। भारत इस मैच में केवल 3 फूल टाइम बल्लेबाज के साथ खेल रहा था। उसके बाद भारत के पास तीन बैटिंग आल राउंडर मौजूद थे।

ऐसे में श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर जिम्मेदारी उठाते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम ने 6 विकेट से ये जीत हासिल की। खास बात ये रही इस श्रृंखला के दौरान कोई भी श्रेयस को आउट नहीं कर पाया।

3. रोहित शर्मा की कप्तानी

बतौर कप्तान रोहित शर्मा शानदार रहें। चाहें फील्ड प्लेसमेंट हो या अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल रोहित का हर दांव टीम के हित में गया। आवेश और सिराज से गेंदबाजी की शुरआत कराने का दांव टीम के बहुत काम आया।

वहीं रोहित शर्मा ने लगातार दो मैचों में रविन्द्र जडेजा को प्रमोट कर ऊपर बल्लेबाजी करवाई। पर आज जल्द विकेट गिरने के कारण रोहित ने अपने इस अनुभवी आल राउंडर को छठे नम्बर पर भेजा और रविन्द्र ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर श्रेयस का बखूबी साथ निभाया और टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद जानिए क्या बोले श्रेयस अय्यर?