Placeholder canvas

IND vs WI: दूसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकाॅर्ड; ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का रिकाॅर्ड तो कोहली ने भी किया कमाल

भारत ने दूसरा टी20 मैच जीत कर टी20 सीरीज में अजय बढ़त बना ली है। भारत ने ये मैच 8 रन से अपने नाम किया। भारत की तरफ से पहले बल्ले से विराट, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद निकोलस पूरन और पॉवेल के शानदार अर्धशतकों के बावजूद भुवनेश्वर और हर्षल के आखिरी तीन ओवरों ने भारत को मैच में जीत दिलाई। आज के मैच में कई रिकॉर्ड भी बने।

आइये डालते है आज बने रिकार्ड्स पर एक नज़र :-

1. टी20 मैचों में भारत की ये 100वीं जीत थी। भारत ने कुल 158 टी20 मैचों में ये 100वीं जीत हासिल की है।

2. रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद ये टीम की लगातार तीसरी सीरीज जीत है। उनकी कप्तानी में पहले टीम ने न्यूज़ीलैंड को (3-0) से टी20 सीरीज में मात दी। उसके बाद अभी हाल में वेस्टइंडीज को एकदिवसीय सीरीज में भी 3-0 से हराया। उसके बाद आज का मैच जीत कर टी20 सीरीज में भी अजय बढ़त बना ली।

3. आज वेस्टइंडीज के कप्तान केरोन पोलार्ड ने अपना 100वां टी20 खेला। पोलार्ड ने 100 टी20 में 135 की स्ट्राइक रेट से 1564 रन बनाए है और 42 विकेट लिए है।

4. निकोलस पूरन ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना तीसरा और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है।

5. रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद ये टीम की लगातार 8वीं जीत थी।

6. विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने से केवल 4 रन पीछे है। विराट ने अब तक टी20 में 3296 रन बनाए है, उनसे आगे केवल न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है जिनके नाम 3299 रन है।

7. विराट कोहली सारे टी20 मैचों को मिला के 10,000 से ऊपर रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने। उनके अलावा क्रिस गेल, अरोन फिंच, शोएब मलिक, केरोन पोलार्ड और डेविड वार्नर ये कारनामा कर पाए है।

images 39 12

8. रोहित शर्मा किसी भी टीम के खिलाड़ी द्वारा टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित के बल्ले से अब तक 578 रन है। उनसे आगे केवल फिंच है। फिंच के इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में 594 रन है।

9. ऋषभ पंत ने आज एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इसी के साथ उन्होंने टी20I क्रिकेट में अपने 50 चौके भी पूरे किए। साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 चौके भी पूरे किए।

10. ऋषभ पंत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। वे तीन बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन की पारी खेल सके हैं। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।एमएस धोनी ने सिर्फ 2 ही अर्धशतक इस प्रारूप में जड़े थे लेकिन पंत ने 43 मैचों में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं।