skip to content

ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन का बरपा कहर, 1 ओवर में झटके 3 विकेट; हर्षल ने भी मचाया धमाल

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से पहले टीम इंडिया धमाल मचाल दिया है। दरअसल टीम इंडिया ने पहले अन-ऑफिशियल वॉर्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था।

वहीं इसके बाद एक बार फिर अपने दूसरे अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 169 रनों का टारगेट मिला है।

ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन का बरपा कहर

पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लगाम लगाई। इसके साथ ही उन्होंने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वहीं दूसरी तरफ हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिए।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी। इस मुकाबले में विराट कोहली को मौका नहीं मिला, जबकि रोहित शर्मा बतौर प्लेयर इस मैच में उतरे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के पास थी।

ये भी पढ़ें- सीरीज जीतने के बाद जश्न में डूबे रोहित और विराट, ड्रेसिंग रुम की सीढ़ियों पर ऐसे झूमते दिखे, देखें Video

वॉर्म-अप मैच में ये रही भारत की प्लेइंग-11- रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

गौरतलब है कि पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।

पहले वार्म अप मैच में सूर्यकुमार यादव ने मचाया था धमाल

सूर्यकुमार यादव ने इस साल शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक 23 मुकाबलों में 40 से अधिक की औसत से 801 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने 22 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले को भारत 13 रन से मैच जीता था।

ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, अब बल्ले से मचाया गदर, 59 गेंद में जड़ दिया शतक