Placeholder canvas

भारत ने T20 सीरीज में किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, आखिरी मैच में टीम इंडिया 17 रन से जीती

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में विंडीज की टीम को इंडिया ने 17 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम इससे पहले वनडे में विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर चुकी है।

तीसरे T20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी 65 (31 गेंद, 1 चौके, 7 छक्के)रनों और वेंकटेश अय्यर नाबाद 35 रन(19 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी की बदौलत विंडीज को कड़ी शिकस्त दी।

वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन (47गेंद,7चौके,1छक्का) बनाए। रोव मैन पावेल ने 14 गेंदें खेलकर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन, रोमारियो शेफर्ड ने 21 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन और रोस्टन चेज ने 7 गेंद पर 12 रन बनाए।

टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में हर्षल पटेल ने 3, दीपक चाहर, और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श और डोमिनिक ड्रेक्स ने 1-1 विकेट लिया।

दीपक चाहर ने झटके शुरूआती विकेट

deepak chaher..1 1

भारत द्वारा बनाए गए 184 रनों के जवाब में जीतने के लिए मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। कैरेबियाई टीम को पहले ही ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने जोरदार झटका दिया।

पारी का पहला ओवर करने आए दीपक चाहर ने अपनी पांचवीं गेंद पर काईल मेयर्स को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। अभी विंडीज की टीम शुरुआती झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि दीपक चाहर ने एक दूसरे विंडीज के खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज शाई होप को भी ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया। ऐसे में विंडीज टीम का स्कोर 26 रन पर 2 विकेट हो गया।

वेंकटेश अय्यर ने दिखाया गेंद और बल्ले से अपना दमखम

venki six win ind

ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने पहले बल्ले से अपना जलवा दिखाया फिर उन्होंने मौका मिलने पर गेंदबाजी में भी कमाल किया। इस मैच में वेंकटेश अय्यर संकट से घिरी टीम इंडिया के लिए 19 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 35 रन कूट डालें। वहीं, शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने विंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड 5 रन और जेसन होल्डर 2 रन को पवेलियन की राह दिखाई।

इन कैरेबियाई गेंदबाजों को मिले विकेट

1 190

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में विंडीज़ के रोस्टेन चेज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 1 विकेट लिया। हेडन वॉल्श ने अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जबकि डोमिनिक ड्रेस और जेसन होल्डर को 1-1 सफलता मिली। और 1 विकेट रोमारियो शेफर्ड को मिला।

सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने खड़ा किया था पहाड़ स्कोर

2 2 1

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया जबकि वेंकटेश अयर ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सर्वाधिक 65 (31 गेंद, 1 चौके, 7 छक्के)रनों का योगदान सूर्यकुमार यादव ने दिया। वेंकटेश अय्यर नाबाद 35 रन(19 गेंद, 4चौके ,2छक्के) सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे ईशान किशन ने 34 रन (31 गेंद, 4चौके) बनाए। श्रेयस अय्यर ने अय्यर 25 रन (16गेंद, 4 चौके) बनाए।

एक तरफ जहां इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 209.68 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए थे। वहीं, आखिरी तक विकेट पर टिके रहे वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदें खेलकर 184.16 के स्ट्राइक रेट से और 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में जड़ा था अर्धशतक

SURYA VS WI2

सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में अर्धशतक पूरा करने के लिए महज 27 गेंदों का सामना किया। यह उनका T20 करियर का चौथा अर्धशतक है। उन्होंने अपनी 65 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान 7 छक्के और एक चौका लगाया।

विंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले की पहली इनिंग में खेली गई सूर्यकुमार यादव द्वारा 65 रनों की पारी उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 184 रनों तक पहुंचाया। जवाब की विंडीज़ की टीम 167/9 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल में जड़ी फिफ्टी, वेस्टइंडीज को मिला 185 रनों का लक्ष्य