भारत और आयरलैंड के बीच में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बीते दिन, 18 अगस्त को खेला गया। डबलिन में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार वापसी की।
आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 139 रन बनाया। इसके जवाब में भारत टीम ने 47 रन पर दो विकेट था तब बारिश आ गई और अंत में DLS नियम से भारत दो रन से मैच जीत गया।
गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 में मिली जीत के बाद अब टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। इसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हो चुके टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
7 विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 139 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।
आयरलैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो बैरी मैक्कार्थी रहें, जिन्होंने 33 गेंद पर 51 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले। बैरी मैक्कार्थी ने ये रन 154 स्ट्राइक रेट से बनाए।
बैरी मैक्कार्थी के अलावा कर्टिस कैम्फर ने 33 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी
इस मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत एक बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। बुमराह ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई को भी 2-2 विकेट मिले।
भारत 47 पर 2 था फिर भी जीता
मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए 46 रनों की साझेदारी की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए।
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। हालांकि तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद बारिश हुई और मैच रूक गया। अंत में DLS नियम से भारत को 2 रन से जीत मिली।
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, शर्मनाक हार के बाद खत्म हुई विंडीज दौरा