Placeholder canvas

IND vs SL: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच तीन ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। गुवाहाटी के बारसापारा किक्रेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है।
टॅास जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता विपक्षी टीम को दिया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

2

बात अगर टीम इंडिया को लेकर करें तो टीम में शिखर धवन, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा इस बार सब की नजर युवा बल्लेबाज विकेट कीपर ऋषभ पंत पर भी रहेगी। दरअसल महेंद्र सिंह की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को उनका अगला उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन बीते कुछ समय से उनका परफॉर्मेंस कुछ खास देखने को नहीं मिला है।ऐसे में इस बार का उनका प्रदर्शन आने वाले भविष्य को तय कर सकता है। वहीं उप कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को काफी हद तक दिक्कत में डाल सकती है, हालांकि लोकेश राहुल बीते कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे है और माना जा रहा है लोकेश राहुल उनकी गैरमौजूदगी को बखूबी पूरा कर सकते हैं।

टीमें इस प्रकार है-

ये रही टीम इंडिया: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी।

ये रही श्रीलंका टीम: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कसुन राजिता।