Placeholder canvas

विदेश में छुट्टी मनाकर दुबई लौटे भारतीय कामगार को हुआ कोरोना, परिजनों की भी हुई जां’च

New Delhi: विदेश में छुट्टी के बाद UAE वापस लौटे एक भारतीय कामगार को कोरोना वाय’रस से पॉजिटिव पाया गया। खबरों की माने तो छुट्टी पूरी करके वापस लौटे इस भारतीय कामगार ने शक होने पर कोरोनो वाय’रस के लिए चेकअप करवाया, जिसके टेस्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया है। WHO ने हाल ही में कोरोना वायरस को ग्लोबल महा’मारी घोषित कर दिया है। बता दें कि भारत में अब तक 85 कोरोना वायरस के मामले की पुष्टी की हैं।

बता दें कि इस वायरस से अब तक कुल 5,300 से अधिक लोगों की जा’न जा चुकी है। वहीं 142,000 लोग इसकी चपेट में है। कोरोना वाय’रस ने 135 देशों को अपने प्रको’प से प्रभा’वित किया है। खलीज टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, स्वास्थय और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की पुष्टी की कि छुट्टी मनाकर आए भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से पॉजिटिव है।

1 80

स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जो व्यक्ति कोरोना वाय’रस से पॉजिटिव है उसके परिवार के लोगों का कोरोना वाय’रस की जांच की जाएगी। मंत्रालय ने ये भी कहा कि कोरोना वा’यरस के फै’लाव को रोकने के लिए बताए गए सभी एहतियात को बराता जाएगा, ताकि इस वायर’स को और फैलने से रो’क सके।

यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय नागरिक को यूएई में वाय’रस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया है। हाल ही में इस महीने की शुरुआत में दुबई के एक 16 साल के स्टूडेंट को भी कोरोना वायर’स पॉजिटिव पाया गया है। खबरों की माने तो इस बच्चे को कोरोना वाय’रस उसके पापा-मम्मी की वजह से हुआ था। जो विदेश में छुट्टी मनाने गए थे। फिलहाल इस बच्चे का इलाज चल रहा है, साथ ही उसके माता-पिता का भी इलाज किया जाएगा।वहीं गल्फ न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को इस बात की सलाह दी गई है कि वे साफ-सफाई और स्वच्छता पर ध्यान दें।