Placeholder canvas

इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले Passport होंगे लांच, सभी लोकसभा में खोले जाएंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र, विदेश मंत्री ने की घोषणा

पासपोर्ट सेवा को और भी अधिक आसान और सुविधापूर्ण बनाने के लिए भारत सरकार लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है। इस बीच भारतीय पासपोर्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल भारतीय पासपोर्ट अब इलेक्ट्रॉनिक होगा। साथ ही ये चिप युक्त ई-पासपोर्ट भी होगा।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर पासपोर्ट में होने वाले बदलाव को लेकर कहा कि सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) देश के सभी लोकसभा क्षेत्र में होने चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भारत में चिप युक्त ई-पासपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। इससे भारतीय यात्रा संबंधित दस्तावेज और सुरक्षित होंगे।

1 71

 

उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक हम 488 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में यह सेवा प्रदान करने में सक्षम हुए हैं। जयशंकर ने भी कहा कि  ‘हम चिप-सक्षम ई-पासपोर्ट के लिए भारतीय सुरक्षा प्रेस नासिक और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साथ काम कर रहे हैं। ई-पासपोर्ट का परिचय हमारे यात्रा दस्तावेजों की सुरक्षा को मजबूत करेगा। इस उत्पादन के लिए खरीद प्रक्रिया चल रही है और मैं इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दूंगा।

इसी के साथ विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने ये भी कहा कि ‘पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर मैं भारत और विदेश में हमारे सभी पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करना चाहता हूं। हम बहुत अलग परिस्थितियों में बैठक कर रहे हैं। मैंने देखा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच आप सभी ने सार्वजनिक आवश्यकताओं को बदलने के लिए कितने बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया दी है।’

1 70

डिजिटल प्लेटफार्म जैसे ‘एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल एप’ और नागरिकों के लिए सरल उपाय ‘एप्लाई फ्रॉम एनीवेयर’ स्कीम के जरिये पासपोर्ट के लिए आवेदन बेहद आसान हो गया है। अगर पिछले साल 2019 को लेकर बात करें तो करीब 1.22 करोड़ से भी ज्यादा पासपोर्ट को भारत सरकार की तरफ से जारी किया हौ।