Placeholder canvas

INDW vs PAKW: पाकिस्तान ने जीता टाॅस, टीम इंडिया करेगी पहले गेंदबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11

आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। आज टीम इंडिया और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम एक दूसरे के सामने है। इस मैच पर पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर हैं।

पाकिस्तान ने जीता टाॅस

आज के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

अब तक एक साथ 13 टी20 मैच खेल चुके दोनों टीमें

गौरतलब है कि स्मृति की गैरमौजूदगी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक कुल 13 टी20 मैच खेले हैं। इसमें भारत ने 10 मैच जीते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविंचद्रन अश्विन ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

टेलीविजन पर आप कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

जानकारी के लिए आपको बता दें, टेलीविजन के दर्शकों को इंडिया बनाम पाकिस्तान के मुकाबले का लुत्फ स्टार स्पोर्ट के विभिन्न नेटवर्क पर उठाने को मिलेगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।

यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला केप टाउन स्थित न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है।

ये है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्लेइंग

जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।

ये भी पढ़ें- INDW vs PAKW: अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय टीम तो आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत सकती है मुकाबला