Placeholder canvas

कल से सज रहा आईपीएल का मंच, धोनी-रोहित की होगी टक्कर, जानिये सभी टीमों का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 14 के दूसरे चरण के मुकाबले की शुरुआत कल, 19 सितंबर से हो रही है। खेले जाने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट पर हर क्रिकेट फैंस की नजर बनी रहेगी। दूसरे चरण के आईपीएल में टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। इसमें कल, यानि 19 सितंबर को जो पहला मुकाबल खेला जाएगा। वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम है। वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाए।

गौरतलब है कि आईपीएल 14 कोरोना के बढ़ने की वजह से 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। तब तक 29 मैच खेले गए थे। सीजन के 31 मैच बचे हैं जो 27 दिनों में खेले जाएंगे। ये मुकाबले दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित हो रहे हैं।

इसमें पहले मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे होगी। वहीं, शाम को आयोजित होने वाले सभी मैचों की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी।

जानिए सभी टीमों को पूरा शेड्यूल

जानकारी के लिए आपको बता दें, आईपीएल-14 के पहले हिस्से में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उसने 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। उसके 10 अंक हैं। उसे 7 मैचों में से 5 में जीत मिली थी। वहीं, विराट कोहली की टीम आरसीबी 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस है। उसके 8 अंक हैं। पांचवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, छठे पर पंजाब किंग्स, सातवें पर केकेआर और आठवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, आईपीएल 14 का पहला मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया था।