Placeholder canvas

IPL 2022 की मेगा नीलामी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, तारीखों में हुआ ये बदलाव

IPL 2022 के लिए जनवरी माह के पहले सप्ताह में होने वाला मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा यह जा रहा है कि मेगा ऑक्शन की तारीखों मैं बदलाव होने की संभावना है। अभी तक की जानकारी के अनुसार बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कुछ दिनों पहले तक जनवरी माह के पहले सप्ताह में मेगा ऑक्शन करवाने की कार्ययोजना बना रही थी। मगर अब इसकी तारीखों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो IPL 2022 के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन जनवरी के पहले सप्ताह की बजाय तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है।इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इस बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दोनों नई फ्रेंचाइजीयों को नीलामी से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की अनुमति नहीं दी है।

…तो इसलिए टाली जा सकती है नीलामी प्रक्रिया

ipl oction new

इंसाइडस्पोर्ट के हवाले से बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, “जनवरी के तीसरे सप्ताह से पहले मेगा ऑक्शन का संभव नहीं है, क्योंकि वह अभी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जब तक ऐसा नहीं किया जाता है, तब तक ऑक्शन की तारीखों को आखिरी रूप नहीं दिया जा सकता है।

इसके अलावा हमें लखनऊ और अहमदाबाद दोनों को उचित विंडो भी देनी होगी। उन्हें नीलामी से पहले अपने तीन खिलाड़ी साइन करने हैं। हम नीलामी शायद जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह से पहले नहीं देख जाएंगे।”

कुछ ऐसा नजर आएगा साल 2022 का IPL

jay shah bcci

आईपीएल के 15 दिन संस्करण में दो नई टीमें शामिल होने के बाद इसकी अवधि बढ़कर 2 महीने हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड साल 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जून माह के पहले सप्ताह में कराने के बारे में कार्ययोजना योजना बना रहा है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 4 या 5 जून को साल 2022 के आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार के आईपीएल में दो नई टीमें शामिल होने के बाद सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेंगी। ऐसे में प्रत्येक टीम 7 मुकाबले अपने होम ग्राउंड जबकि 7 मुकाबले विपक्षी टीम के ग्राउंड पर खेलेगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक टूर्नामेंट का ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया है।

अगर बात करें आईपीएल के पिछले 2 सीजन की तो इन सीजन में कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा था। मगर इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। इस संबंध में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल के दिनों में जानकारी देते हुए कहा था कि साल 2022 का आईपीएल भारत के घरेलू मैदानों पर ही खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- भारत में एमएस धोनी हैं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी, जानिए किस नबंर पर आते हैं सचिन और कोहली