Placeholder canvas

चेन्नई सुपर किंग्स में आया युवराज सिंह जैसा सिक्सर किंग, IPL में जड़ चुका है 24 चौके और 22 छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग यानी के आईपीएल के 15वें संस्करण की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने युवराज सिंह जैसे सिक्सर किंग कहे जानें वाले शिवम दुबे (Shivam Dubey) को 4 करोड़ रुपए में खरीदा है। ये खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे खतरनाक और स्टाइलिस्ट क्रिकेटर हैं, जो अपने दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल का 5वां खिताब जिता सकता है।

बता दें, शिवम दुबे (Shivam Dubey) साल 2021 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे। लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया था। ऐसे में अब यह खिलाड़ी मेगा नीलामी में हिस्सा ले रहा था। जहां पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस खिलाड़ी को 4 करोड रुपए की राशि देकर खरीद लिया है।

सीएसके ने पहले दिन की नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा था

Deepak Chahar

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मेगा नीलामी के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड रुपए, अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को 6.75 करोड़ रुपए, ड्वेन ब्रावो 4.40 करोड़ रुपए, रॉबिन उथप्पा 2 करोड रुपए, तुषार देशपांडे 20 लाख रुपए और केएम आसिफ को 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था और अब नीलामी के दूसरे दिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को चार करोड रुपए में खरीद लिया है।

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे शिवम दुबे (Shivam Dubey) को अब तक कुल चार करोड़ 40 लाख रुपए मिले थे लेकिन साल 2022 की नीलामी में उन्हें चार करोड़ में ही खरीदा गया है ऐसे में उन्हें 40 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।

शिवम दुबे (Shivam Dubey) का ऐसा रहा है आईपीएल का सफर

SHIVAM D1

शिवम दुबे (Shivam Dubey) भारत के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक कुल 24 आईपीएल मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 120.54 की स्ट्राइक रेट के साथ और 22.16 की औसत से अब तक कुल 399 रन बनाए हैं।

बैटिंग के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 24 आईपीएल मुकाबले खेलकर 8.29 की इकोनामी रेट के साथ 4 विकेट भी चटकाए हैं। शिवम दूबे ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 24 मैच खेलकर 22 छक्के और 24 चौके जड़ चुके हैं।

पिछले सीजन में शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने बल्ले से दिखाया था कमाल

SHIVAM DUBEY

पिछले आईपीएल सीजन में शिवम दुबे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 9 मैच खेलते हुए 119.17 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 230 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 28.75 का रहा था।

आईपीएल में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन का है। शिवम दुबे ने साल 2020 के आईपीएल में 11 मुकाबले खेलकर 129 रन बनाए थे।

भारत के लिए खेल चुके हैं टी-20 और वनडे

SHIVAM DUBEY4बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dubey) अब तक टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 13 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 1 वनडे खेल कर इन्होंने 9 की एवरेज के साथ 9 रन और 13 टी20 मुकाबले खेलकर शिवम दुबे ने 105 रन बनाए हैं। शिवम दुबे ने भारत के लिए वनडे और टी-20 में साल 2019-20 में डेब्यू किया था।

पिछले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल

1 125

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dubey) पिछले सीजन (2021) में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलते दिखाई दिए थे। साल 2022 की मेगा नीलामी के लिए लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। इससे पहले शिवम दुबे 2020 में बेंगलुरु टीम में शामिल थे।

ये भी पढ़ें- आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी