Placeholder canvas

IPL 2022: कौन है CSK के स्पिनर महीश तीक्षणा? जिसके फिरकी में फंसे आरसीबी के बल्लेबाज और चटकाए 4 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को पहली जीत नसीब हुई है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) को 23 रनों के अंतर से मात दी है।

टीम के लिए एक तरफ जहां बल्लेबाजी में शिवम दुबे (Shivam Dube) नाबाद 95 रन और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 50 गेंदों में 88 रन की पारी खेली वहीं गेंदबाजी में महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीएसके की टीम के लिए 4 विकेट निकाले।

इन खिलाड़ियों को भेजा डगआउट

faf bat

महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए आरसीबी के किसी भी बल्लेबाज को देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत, शाहबाज अहमद और सुयश प्रभूदेसाई को आउट किया।

मेगा नीलामी में CSK ने 70 लाख में था खरीदा

csk...4

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) को उनके बेस प्राइस 50 लाख से अधिक यानी कि 70 लाख रुपए देकर खरीदा था।

आपको बता दें कि इस श्रीलंकाई के ऑस्ट्रेलिया के टूर पर चोटिल होने के कारण उन पर अधिक टीमों ने दांव नहीं लगाया था मगर सीएसके की टीम ने बड़ी राशि देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा था।गौर करने वाली बात यह है कि महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) 10 साल से अधिक अंतराल के बाद CSK के लिए खेलने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली गेंद पर विकेट लेकर मचाई थी सनसनी

maheesh teekshna1

वर्ष 2021 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध घरेलू सरजमीं पर खेली गई वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने इस खिलाड़ी को टीम में जगह दी थी। और उन्होंने टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहले ही वनडे में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे।

इस मुकाबले की खास बात यह थी कि उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया था। इसके तुरंत बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम में भी जगह दी गई।

मगर इस सीरीज में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी आर्थर और दासून शनका ने उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया था। और अब या खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहा है।

महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) के T-20 क्रिकेट कैरियर पर एक नजर

2 152

महज 21 साल के महीश तीक्षणा ने अब तक T20 क्रिकेट कैरियर में कुल 50 मुकाबले खेल पर 49 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 55 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर इस दौरान उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने एक मुकाबले में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं। इंटरनेशनल लेवल पर महीश तीक्षणा ने कुल 4 वनडे में 6 विकेट और 15 टी-20 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: हर्षल पटेल के बिना उतरेगी आरसीबी, CSK टीम में भी हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग-11