Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में किस टीम के पास कितना पैसा, कौन सी फ्रेंचाइजी खरीदेगी कितने खिलाड़ी, जानिए पूरी डिटेल

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच 23 दिसंबर को कोच्चि में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र के लिए मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर आईपीएल की सभी 10 टीमें बोली लगाती नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के जरिए आईपीएल खेलने वाली सभी 10 टीमों की मिनी नीलामी से पहले मौजूदा स्थिति के बारे में आपको बताने की कोशिश करते हैं…

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नीलामी से पहले कुल 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके पर्स में 42.25 करोड़ की राशि है।

वही अगर टीम में बचे हुए स्थानों की बात करें तो इस टीम में 13 ही स्थान खाली हैं। जिनमें से चार विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals)

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में उतरने से पहले राजस्थान की टीम कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है। जबकि इस टीम में 14 स्थान खाली हैं। जिनमें चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं। वही इस टीम के पर्स के बारे में बात करें तो इस टीम के पर्स में वर्तमान में 13.2 करोड़ों रुपए की राशि है।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की तरह बल्ले से मचाते कहर, फिर भी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहे ये 2 धाकड़ बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bangalore)

इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी में उतरने से पहले आरसीबी के खेमे में 18 खिलाड़ी रिटेन हैं। जबकि सात स्थान खाली हैं जिनमें दो विदेशी खिलाड़ी भी होंगे। आरसीबी के पर्स में मौजूदा समय में केवल 8.75 करोड़ों रुपए ही है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

साल 2023 की मिनी नीलामी से पहले पंजाब की टीम ने कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था। जबकि इस टीम में 9 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है जिनमें तीन खिलाड़ी विदेशी होंगे। अगर इस टीम के मौजूदा वर्ष की बात की जाए तो उसके पर्स में 32.2 करोड़ों रुपए हैं।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार की जाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अगले सत्र के लिए मिनी ऑक्शन से पहले 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जबकि इस टीम में 9 खिलाड़ियों के लिए जगह रिक्त हैं जिनमें तीन विदेशी खिलाड़ी होंगे। अगर इस टीम के मौजूदा पर्स की बात करें तो मुंबई इंडियंस के पर्स में अब 20.55 करोड़ रुपए हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight riders)

शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मिनी ऑक्शन से पहले कुल 14 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है। इस टीम में कुल 11 स्थान खाली हैं जिनमें तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। अगर इस टीम के मौजूदा पर्स की बात की जाए तो इसके पास में सिर्फ 7.05 करोड़ रुपए हैं।

लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow SuperGiants)

आगामी नीलामी में उतरने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेमे में कुल 15 खिलाड़ी रिटेन किए जा चुके हैं। जबकि इस टीम में 10 खिलाड़ियों के लिए जगह अभी भी खाली है जिनमें चार विदेशी खिलाड़ी होंगे। जबकि इस टीम के पास में अब केवल 23.35 करोड़ों रुपए की राशि शेष है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम मिनी ऑक्शन से पहले कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है। अब इस टीम में केवल पांच खिलाड़ियों के लिए जगह शेष हैं जिनमें दो विदेशी खिलाड़ी होंगे। अगर इस टीम के पास में मौजूद रुपयों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के पास 19.45 करोड़ों रुपए हैं।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

पहली ही बार में आईपीएल की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने साल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले कुल 18 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया था।

ऐसे में अब इस टीम में सात खिलाड़ियों के लिए जगह से हैं जिनमें तीन विदेशी खिलाड़ी होंगे। गुजरात टाइटंस के पर्स में मौजूदा समय में 19.25 करोड़ों रुपए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings)

पिछले सीजन में खराब खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले कुल 18 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया था।

ऐसे में इस टीम में अब केवल सात खिलाड़ियों के लिए जगह शेष है जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी होंगे। अगर इस टीम के पर्स में बचे पैसों की बात करें तो इसके पर्स में कुल 20.45 करोड़ रुपए हैं।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए जारी हुई 405 खिलाड़ियों की सूची, जानिए कितने भारतीय, यहां देखें पूरी लिस्ट