Placeholder canvas

IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबले से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा साथ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का लीग चरण अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इसलिए दिन टूर्नामेंट में हैदराबाद (SRH) बनाम गुजरात (GT) खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम को गुजरात के हाथों 34 रनों की हार झेलनी पड़ी है। गुजरात की टीम ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है।

गुजरात के बाद अब प्लेऑफ की रेस में पहुंचने की दौड़ में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे आगे है लेकिन प्लेऑफ से पहले उसे एक जीत दर्ज करनी होगी लेकिन अब चेन्नई की टीम को एक खिलाड़ी की कमी से जूझना पड़ेगा।

फिटनेस संबंधी समस्याओं से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स लीग चरण में चेन्नई के लिए आखिरी मुकाबला खेल कर स्वदेश रवाना होंगे।

16 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर चेन्नई ने खरीदा था

आपको बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर 2022 में हुई मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 16.22 करोड़ों रुपए में खरीदा था। मौजूदा सीजन में अब तक वह केवल अपनी टीम के लिए दो मुकाबलों में ही मैदान पर उतर पाए हैं और इस दौरान वह बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

पहले मुकाबले में 7 रन और दूसरे मुकाबले में 8 रन निकले थे। अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सत्र में केवल 1 ओवर गेंदबाजी की है और 1 ओवर में उन्होंने 18 रन खर्चे थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट पर गौर करें तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले के बाद बेन स्टोक्स स्वदेश रवाना होंगे। स्वदेश रवाना होने के बाद व एसएस की तैयारियों में जुटे हुए और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम आयरलैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में एक टेस्ट मुकाबला भी खेलेगी।

ये भी पढ़ें : प्रीति जिंटा की टीम ने जिसे बनाया हीरा, अब वो बल्ले से मचा रहा तबाही, 65 गेंद में ठोक दिए 103 रन

अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है चेन्नई सुपर किंग्स

अगर आईपीएल की मौजूदा अंक तालिका पर नजर दौड़ाई तो गुजरात टाइटंस की टीम 13 मुकाबले खेलकर 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर पहले पायदान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक 7 मुकाबलों में जीत के साथ 15 अंक लेकर खुद को दूसरे स्थान पर बनाए रखे हैं।

मुंबई की टीम अंक तालिका में 12 में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर तीसरे पर जबकि लखनऊ की टीम 12 में छह जीत के साथ 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे निश्चित तौर पर अपने धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टॉक्स की कमी खलेगी। अगर ऐसा कहा जाए कि बिन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी बड़े मुकाबलों के लिए टीम की खातिर खेवनहार साबित हो सकते हैं तो गलत ना होगा।

ये भी पढ़ें : बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान