Placeholder canvas

IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से पीटकर फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई बनाम गुजरात का ये मुकाबला चेन्नई में चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जहां पर गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

20 ओवर में 157 पर लुढ़क गई गुजरात टाइटंस

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर केवल 157 रन ही बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रनों का योगदान शुभ्मन गिल ने दिया। जबकि राशिद खान ने 16 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की बदौलत 30 रन बनाए। रिद्धिमान साहा 12 रन बनाकर पवेलियन चलते बने जबकि दर्शन सलाहकार ने 16 गेंदों पर 17 रन और विजय शंकर ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए थे।

मुकाबले में चेन्नई की सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट दीपक चाहर, महेश तीक्ष्ण, रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को मिले। जबकि एक विकेट तुषार देशपांडे के खाते में गया था।

हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी

मैच में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टीम के नए गेंदबाज दर्शन नालकंडे से एक ऐसी गलती हो गई, जिसका खामियाजा पूरी टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा। दरअसल, तेज गेंदबाज दर्शन ने पारी के दूसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में सफलता दिलाई, मगर जब गुजरात टीम जश्न मना ही रही थी तभी अंपायर ने इसे नो-बॉल करार देकर उन्हें झटका दिया।

ऋतुराज गायकवाड के शानदार बल्लेबाजी से 170 के पार पहुंच चुकी थी सीएसके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 172 लगाए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से निकले। जबकि उनके साथी ओपनर खिलाड़ी ‌डेवोन‌ ने 34 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 40 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट

रविंद्र जडेजा 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। कप्तान धोनी का जादू इस मुकाबले में नहीं देखने को मिला और वह 2 गेंदों पर केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के लिए 17 रनों का योगदान दिया तो वही रायडू ने भी 9 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 17 रन की पारी खेली थी।

मुकाबले में चेन्नई के के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट। उनके अतिरिक्त मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट। दूसरी तरफ दर्शन नाल्कंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।

मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 28 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए थे। जबकि राशिद खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया था।

गौरतलब भले ही क्वालीफायर वन में गुजरात टाइटंस की हार हुई है लेकिन क्वालीफायर 2 में उसकी भिड़ंत एलिमिनेटर वन की विजेता से होनी है। अभी भी गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल में जगह बना सकती है। बहरहाल, क्वालीफायर वन में उसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 15 रनों से पीट दिया है।

धोनी की इस फैसले ने भी चेन्नई को फाइनल में पहुंचाया

धोनी ने छठे ओवर के बाद लगातार 6 ओवर स्पिनर महीश तीक्षणा और रवींद्र जडेजा से कराए। इस दौरान गुजरात टीम सिर्फ 41 रन बना सकी और उसने 2 बड़े विकेट गंवा दिए। बस इसी दौरान धोनी ने स्पिनर्स के जरिए गुजरात पर शिकंजा कसा। इस कारण गुजरात टीम पर नेट रनरेट का दबाव बना और रन बनाने के चक्कर में पूरा मिडिल ऑर्डर ढह गया।

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान के लिए वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, देखें संभावित लिस्ट