Placeholder canvas

RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जीता टाॅस, आरसीबी ने टीम में किए बडे़ बदलाव, जानें प्लेइंग 11

RCB vs LSG: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

एक तरफ जहां इस मैच में मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर के लिए वेन पार्नेल खेल रहे हैं।

जानिए कौन किस पर है भारी? आंकड़े बयां कर रहे हैं ये कहानी

आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच अब तक सिर्फ दो मैच ही खेले जा सके। पिछले सत्र में खेले गए इन दोनों मुकाबलों में आरसीबी की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को परास्त किया था। लखनऊ की टीम आईपीएल में उतनी पुरानी नहीं है इसमें पिछले ही संस्करण में अपना आईपीएल पदार्पण किया था।

बेंगलुरु की टीम ने दोनों मुकाबलों में पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल की थी। ऐसे में अब एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम लखनऊ के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो दूसरी तरफ केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ जीत का खाता खोलने का प्रयास करेगी।

मौजूदा सत्र में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर

आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने तीन मुकाबले खेल कर दो में जीत हासिल की है। एक मुकाबले में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में वह अंक तालिका में नंबर 3 पर है।

ये भी पढ़ें :RR vs PKBS: “कोचों ने उसके पीछे बहुत काम किया..”,हार के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

जबकि दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। उसने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं जिनमें उसे एक में जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर 50 रनों से पीट दिया था।

जबकि दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने पहले मैच में विराट कोहली और कप्तान फफ डू प्लेसिस की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत विपक्षी टीम को आठ विकेट से एकतरफा धूल चटाई थी।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज। सब्स्टीट्यूट्सः कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, माइकल ब्रेसवेल।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई। सब्स्टीट्यूट्सः आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सम्स।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने आर अश्विन से क्यों करवाई ओपनिंग? कप्तान संजू सैमसन ने खोला राज