Placeholder canvas

RCB vs RR : संजू सैमसन ने जीता टाॅस, विराट कोहली ने किया इस स्टार प्लेयर को आरसीबी के प्लेइंग 11 से बाहर

आज यानी कि रविवार के दिन पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेला जा रहा है। यह हाई वोल्टेज मुकाबला बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होनी है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को भरपूर फायदा मिलने की उम्मीद है।

संजू सैमसन ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के प्लेइंग इलेवन से वेन पार्नेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनकी जगह डेविड विली की वापसी हुई है। राजस्थान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

कोहली करेंगे कप्तानी ?

आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के फैंस एक बार फिर टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को कप्तानी करते देखेंगे ।

विराट कोहली की अगुवाई में फाफ डू प्लेसिस इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। ऐसी में एक बार फिर उन्हें इसी तौर पर देखा जा सकता है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम उतरेगी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ?

राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर चल रही है। उसने अब तक कुल 6 मुकाबले खेलकर चार में जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है उसका नेट रन रेट भी अन्य टीमों से काफी बेहतर है।

ये भी पढ़ें :RCB vs CSK: जीत के बाद एमएस धोनी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, काॅनवे- रहाणे नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

ऐसे में उसकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं। फिर भी अगर प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होता है तो इसमें आश्चर्य करने वाली कोई बात नहीं है।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें :7वें नंबर के बल्लेबाज ने 234 के स्ट्राइक से मचाया गदर, रिंकू सिंह ने ठोके 3 छक्के, KKR की टीम जीती